Bollywood का कमाल! अनन्या पांडे, ईशान खट्टर, अनुव जैन Forbes 30 Under 30 Asia List में शामिल

Ananya Pandey
Instagram Ananya Pandey Ishaan Khattar
रेनू तिवारी । May 19 2025 9:52AM

अमेरिकी बिजनेस पत्रिका ने घोषणा की है कि अभिनेता अनन्या पांडे, ईशान खट्टर, गायक अनुव जैन और फिल्म निर्माता सुलग्ना चटर्जी फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया सूची के मनोरंजन और खेल अनुभाग में शामिल हैं।

अमेरिकी बिजनेस पत्रिका ने घोषणा की है कि अभिनेता अनन्या पांडे, ईशान खट्टर, गायक अनुव जैन और फिल्म निर्माता सुलग्ना चटर्जी फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया सूची के मनोरंजन और खेल अनुभाग में शामिल हैं। इस सूची में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 30 वर्ष से कम आयु के कुल 30 युवा उद्यमी, कलाकार, एथलीट और अन्य शामिल हैं। 26 वर्षीय अनन्या पांडे के प्रोफाइल में फोर्ब्स ने उल्लेख किया है कि अभिनेता 11 फिल्मों में दिखाई दिए हैं, जिनमें 2019 की "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2" और "CTRL" शामिल हैं, जो पिछले साल रिलीज़ हुई थी।

इसे भी पढ़ें: Pyaar Ka Punchnama की नेहा से लेकर डरावनी Chhorii तक, अपने दम पर Nushrratt Bharuccha ने दी है जबरदस्त फिल्में, IMDb भी है अव्वल नंबर

 

 ‘फोर्ब्स 30 अंडर 30’ की एशिया सूची में बॉलीवुड सितारे

अभिनेत्री अनन्या पांडे, ईशान खट्टर, गायक अनुव जैन और फिल्म निर्माता सुलग्ना चटर्जी को ‘फोर्ब्स 30 अंडर 30’ की एशिया सूची में शामिल किया गया है। इन फिल्मी हस्तियों को अमेरिकी पत्रिका के मनोरंजन और खेल खंड में 30 प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया है। इस सूची में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 30 वर्ष से कम उम्र के कुल 30 युवा उद्यमियों, कलाकारों, एथलीट आदि को शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान या फिर नरक, कहां जाना पसंद करेंगे Javed Akhtar?

फोर्ब्स ने 26 वर्षीय पांडे के बारे में बताया है कि अभिनेत्री 11 फिल्मों में नजर आई हैं, जिनमें 2019 की फिल्म ‘‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’’ और पिछले साल रिलीज हुई ‘‘सीटीआरएल’’ शामिल हैं। फोर्ब्स ने कहा कि 29 वर्षीय खट्टर बॉलीवुड में अच्छा काम रहे हैं। इसने कहा कि खट्टर ने कई पुरस्कार भी जीते हैं।

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

All the updates here:

अन्य न्यूज़