Animal Trilogy से लेकर सीक्वल की रिलीज डेट में देरी तक, यहां जानें RSIFF 2024 में Ranbir Kapoor ने क्या-क्या बताया

Ranbir Kapoor
ANI
रेनू तिवारी । Dec 9 2024 4:41PM

रणबीर कपूर की 'एनिमल' साल 2023 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। भारी आलोचना के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों के बीच फिल्म के सीक्वल का इंतजार शुरू हो गया।

रणबीर कपूर की 'एनिमल' साल 2023 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। भारी आलोचना के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों के बीच फिल्म के सीक्वल का इंतजार शुरू हो गया। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर अब रणबीर ने बड़ा खुलासा किया है। बॉलीवुड एक्टर ने रविवार को जेद्दा में रीड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में शिरकत की, जहां उन्होंने अपनी सबसे चर्चित फिल्मों में से एक एनिमल के बारे में बात की।

इसे भी पढ़ें: Ranbir Kapoor ने Ramayan में भगवान राम की भूमिका निभाने के बारे में खुलकर बात की, कहा- 'यह अब तक की सबसे बेहतरीन कहानी'

यहां जानें रणबीर ने क्या कहा

रणबीर ने हाल ही में फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया, जिसके मुताबिक दर्शकों को 'एनिमल पार्क' के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। जी हां! एक्टर ने एनिमल पार्क की शूटिंग शुरू नहीं की है। इस फिल्म की शूटिंग वह साल 2027 में शुरू करेंगे। ऐसे में दर्शकों को एनिमल पार्क की रिलीज के लिए 3-4 साल से ज्यादा का इंतजार करना पड़ सकता है। रणबीर ने यह भी संकेत दिया कि एनिमल का तीसरा पार्ट भी आएगा और वह इस फिल्म में डबल रोल में नजर आ सकते हैं। यानी कहानी दूसरे पार्ट में खत्म नहीं होने वाली है। रणबीर ने कहा कि वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।

एनिमल पार्क और एनिमल 3 पर चर्चा करते हुए रणबीर कपूर ने कहा, 'हम इसकी शूटिंग 2027 में शुरू करेंगे। इसके लिए अभी कुछ समय है। उन्होंने (संदीप रेड्डी वांगा) अभी इस बारे में आइडिया दिया है कि वह किस तरह की फिल्म बनाना चाहते हैं। वह इसे तीन पार्ट में बनाना चाहते हैं। दूसरे पार्ट का नाम एनिमल पार्क है। हम पहली फिल्म से ही इस कहानी को कैसे आगे बढ़ाना चाहते हैं, इस पर अपने विचार साझा कर रहे हैं। यह काफी रोमांचक है क्योंकि अब मुझे दो किरदार निभाने हैं। हीरो और विलेन। मैं इसका हिस्सा बनकर काफी खुश हूं।' एनिमल को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली

इसे भी पढ़ें: फ्रेंड की बैचलर पार्टी में सबकी नजर होंगी आप पर, बस पहनें इन एक्ट्रेसस जैसी स्टनिंग ब्लैक ड्रेसेज

बता दें, एनिमल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं और इसके अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर, त्रिपती डिमरी और बॉबी देओल जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नज़र आए थे। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका अपने पिता के साथ रिश्ता खराब है और वह उसे बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बावजूद एनिमल अपने विवादित कंटेंट और डायलॉग के लिए चर्चा में रही। फिल्म क्रिटिक्स को भी प्रभावित नहीं कर पाई और इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।

Explore Bollywood News in Hindi only at Prabhasakshi

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़