फिल्म ‘द बॉंग्स अगेन’ के साथ अंजान दत्त की वापसी
अपनी फिल्म ‘‘बॉंग कनेक्शन’’ में ह्यूस्टन और कोलकाता को दिखाने वाले अंजान दत्त 10 सालों के बाद उसी विषय के साथ एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं। शुक्रवार को रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘‘द बॉंग्स अगेन’’ में इसी विषय को फिर से लिया गया है।
कोलकाता। अपनी फिल्म ‘‘बॉंग कनेक्शन’’ में ह्यूस्टन और कोलकाता को दिखाने वाले अंजान दत्त 10 सालों के बाद उसी विषय के साथ एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं। शुक्रवार को रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘‘द बॉंग्स अगेन’’ में इसी विषय को फिर से लिया गया है। इस बार फिल्म में कोलकाता से लंदन तक के सफर को दिखाया है, लेकिन इस फिल्म के निर्देशक ने अपनी फिल्म को ‘‘बॉंग कनेक्शन’’ का सीक्वल कहने से इनकार कर दिया। अंजान ने इस फिल्म के बारे में बताया, ''इसमें दो लड़कियों और दो पुराने शहरों की यात्रा को दिखाया गया है। इसलिए 'बॉंग्स अगेन’ ‘बॉंग कनेक्शन’ की कहानी का विस्तार नहीं है । इसमें एक दशक के बाद इस कहानी को फिर से एक नये अंदाज में कहने की कोशिश की गई है।
उन्होंने बताया कि ‘बॉंग कनेक्शन’ में शहरी बंगाली समुदाय की नब्ज को समझने की कोशिश की गयी थी और इसने कई पुरानी परंपराओं और नियमों को तोड़ा था। अंजान ने बताया, ‘‘मेरी पिछली फिल्मों का दर्शक 19-20-21 साल का युवा वर्ग रहा है। जिनकी उम्र अब 10 साल अधिक हो गई है। मैंने फिल्म बनाते वक्त नई पीढ़ी को ध्यान में रखा है और इस बात को दिखाने की कोशिश की है कि क्या यह पीढ़ी भी अपनी राष्ट्रीयता को लेकर उसी प्रकार की जड़विहीनता या गौरव का अनुभव करती है क्या?’’ इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लंदन, केंट और ईस्टबर्न में की गई है, कुछ भाग की शूटिंग कोलकाता में भी की गई है। इसमें यूरोपीय लुक के साथ द्विभाषीय (बंगाली और अंग्रेजी) टच दिया गया है।
अन्य न्यूज़