अनुराग कश्यप ने कंगना रनौत से किया चीन पर चढ़ाई करने का आग्रह! मिला ये करारा जवाब

Anurag Kashyap urges Kangana
रेनू तिवारी । Sep 18 2020 1:32PM

कंगना रनौत ने एक ट्वीट करके अपने बारे में लिखा-मैं एक क्षत्राणी हूं। सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी। मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी!

एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हर बात का सीधा जवाब दे रही हैं। कंगना रनौत ने हाल ही में एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अपने आपको राष्ट्रवादी कहा है। कंगना ने कहा कि वह किसी के सामने घुटने नहीं टेकने वाली। अब कंगना के इस ट्वीट पर अनुराग कश्यप ने जवाब दिया है। अनुराग कश्यप ने कहा कि अगर इतनी ही देशभक्त हो तो चीन पर चढ़ाई कर दो आपके घर से बस कुछ ही दूर हैं। एक जमाने में कंगना रनौत के दोस्त रहे अनुराग कश्यप को कंगना ने करारा जवाब दिया हैं। जवाब में कंगना ने अपनी बात बहुत ही आदर के साथ व्यगांत्म रूप से कही हैं।

इसे भी पढ़ें: आने वाली है गुलजार की ऐतिहासिक किताब,भारतीय सिनेमा के कुछ दिग्गजों से जुड़े होंगे किस्से

मुंबई मे शिवसेना बनाम कंगना के बाद शिवसेना ने कंगना रनौत का घर तोड़ दिया। जिसके बाद कंगना ने अपने टूटे हुए घर की कुछ तस्वीरें शेयर की और एक वीडियो शेयर करके शिवसेना सरकार का आड़े हाथ लिया। कंगना ने साफ कहा कि वह डरने वालों में से नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'नंगा नाच' करने वाले कमेंट पर अक्षरा सिंह ने अनुभव सिंहा को दिया करारा जवाब, देखें वीडियो 

कंगना रनौत ने एक ट्वीट करके अपने बारे में लिखा-मैं एक क्षत्राणी हूं। सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी। मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद ।

कंगना के इस ट्वीट को रिट्वीट करके हुए अनुराग कश्यप ने लिखा- बस एक तू ही है बहन - इकलौती मणिकर्णिका । तू ना चार पाँच को ले के चढ़ जा चीन पे।देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं । दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता। तेरे घर से एक दिन का सफ़र है बस LAC का । जा शेरनी। जय हिंद ।

अनुराग कश्यप के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने लिखा- ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूँ आप अगले ओलंपिक गेम में चले जाना, देश को गोल्ड मडेलस चाहिए... हा हा हा। यह सब कोई बी ग्रेड फ़िल्म नहीं है जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटफ़ॉर्ज़ को लिटरली लेने लगे, इतने मंदबुद्धि कब से हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफ़ी चतुर थे ।

अनुराग ने फिर से कंगना के इस ट्वीट का जवाब दिया है उन्होंने लिखा है तेरी ज़िंदगी ही अब metaphor हो गयी है बहन।हर कही बात भी metaphor है।हर इल्ज़ाम metaphor है। इतना metaphor दे  मारा है तुमने Twitter पे कि जनता,बेरोज़गारी generator को तुम्हारा dialogue राइटर कहने लग गयी है।जब की मुझसे अच्छा कोई नहीं जानता तुम कितना अच्छा improvise करती हो।

आगे देखते हैं कि अब कंगना क्या रिप्लाई करती हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़