इंदौर में कोरोना मरीज को ढूंढ़ने गये डॉक्टर्स से हुई मारपीट पर, अनुष्का शर्मा का बड़ा बयान

a
रेनू तिवारी । Apr 3 2020 9:56AM

इस समय डॉक्टर्स भगवान की तरह कर रहे हैं और इन्हीं भगवान पर इस समय थूका जाए, उन पर भीड़ में हमला किया जाए, उनके साथ बदसलूकी की जाए, ये सुनकर किस आम इंसान का खून नहीं खौल उठेगा। डॉक्टरों पर हमले पर नाराज हुईं अनुष्का शर्मा, बोलीं- वो अपनी जान आपके लिए खतरें में डाल रहे हैं।

कोरोना के संकट में देश को बचाने का काम इस समय डॉक्टर्स भगवान की तरह कर रहे हैं और इन्हीं भगवान पर इस समय थूका जाए, उन पर भीड़ में हमला किया जाए, उनके साथ बदसलूकी की जाए, ये सुनकर किस आम इंसान का खून नहीं खौल उठेगा। दुनियाभर के कई बड़े देशों की कमर तोड़ने वाला कोरोना वायरस अब भारत को भी अफना निशाना बना रहा है। शुरूआत में भारत में कोरोना वायरस के मामले कम थे तभी सरकार ने सख्ती के साथ लॉकडाउन लगा दिया था ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें लेकिन दिल्ली के निदामुद्दीन में विदेशों से आयी जमात मरकज में ठहरी। इनमें में की जमातियों को कोरोना वायरस का संक्रमण था लेकिन इनमें से किसी ने भी अपने संक्रमण की जानकारी प्रशासन को नहीं दी। कोरोना बीमारी को अपने अंदर पाले रखा और लगातार दूसरों को भी संक्रमित करते रहे। 

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से युद्ध में सरकार के साथ आये शाहरुख खान, दिखाई अब तक की सबसे बड़ी दरियादिली

जब इस बात की जानकारी प्रशालन को लगी तब यहां पर पुलिस ने छापेमारी करके 2300 से ज्यादा लोगों को निकालाष इनमें से 93 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पॉजिटिव पाया गया। दो महीने से भारत के कई राज्यों में घूम रहे तब्लीगी जमात के लोगों को सरकार ने ढूंढ रही हैं और साथ में उनके संपर्क में आये लोगों की भी पहचान की जा रही है। कोरोना से संक्रमित जमात के लोगों की पहचान करने मध्यप्रजेद के इंदौर में भी डॉक्टर की एक टीम गई। लोगों की जान बताने के लिए गई इन डॉक्टर्स के साथ वहां के स्थानिय लोगों मारपीट की उनपर पत्थर बरसाये, भीड़ ने मिलकर उनपर हमला किया। समझ नहीं आ रहा है कि ये कैसी सोच है। मोहब्बत का पाठ पढ़ाने वाली कुरान को लोगों ने न जाने कौन सा चश्मा पहन कर पढ़ लिया हैं जो इंसान की जान लेने पर उतारूं हो गये हैं। वहीं कई ऐसे वीडियो भी सामने आये है जिनमें तब्लीगी जमात के लोग पुलिस पर थूक रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: यह धार्मिक स्थानों पर एकत्रित होकर अव्यवस्था पैदा करने का वक्त नहीं है: ए आर रहमान

इस मानसिकता का पूरा देश विरोध कर रहा हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने भी डॉक्टर्स पर हमला करने वालों की निंदा की है। अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टा स्टोरी में कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को उनका काम करने दीजिए, उनका काम है जान को बचाना। वो अपनी जान आपके लिए खतरे में डाल रहे हैं। इसके साथ ही अनुष्का ने कहा कि इस खतरे के खिलाफ खुद को जागरूक करें। 

बॉवीलुड एक्ट्रेस के इस कमेंट पर कई तरह के रियक्शन सामने आये हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़