रेवती रॉय की बायोपिक के निर्माता होंगे बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम
मुम्बई। अभिनेता जॉन अब्राहम ने जानी-मानी सामाजिक उद्यमी रेवती रॉय के जीवन पर फिल्म बनाने की मंगलवार को घोषणा की। अभिनेता एवं निर्माता जॉन अब्राहम की निर्माण कम्पनी ‘जे.ए. एंटरटेनमेंट’,रॉबी ग्रेवाल के ‘रेड आइस फिल्म्स’ और अनिल बोहरा के ‘व्याका एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले इसका निर्माण किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के किराएदार बने आयुष्मान खुराना, देखें तस्वीरे
जॉन अब्राहम ने कहा कि वह इस अद्भुत एवं रोमांचक शख्सियत की कहानी का निर्माण करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा ‘‘रेवती की कहानी ज़िंदादिल, मनोरंजन, जीवन से भरपूर, उत्साही महिला की कहानी है, जो तमाम परेशानियों के बावजूद कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाने में जुटी रहीं।’’
वहीं रॉबी ने भी कहा कि एक वीर एवं साहसी महिला की कहानी बयां कर पाना गौरव की बात है। फिल्म की कहानी लेखक स्वाति लोढ़ा की किताब ‘हू इज़ रेवती रॉय’ पर आधारित होगी।
IT'S OFFICIAL... #JohnAbraham announces new film... Collaborates with Robbie Grewal and Anil Bohra to produce social entrepreneur Revathi Roy's biopic... Directed by Robbie Grewal... The film - not titled yet - is currently in pre-production stages. pic.twitter.com/PewNLd7V49
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2020
अन्य न्यूज़