अमिताभ बच्चन के किराएदार बने आयुष्मान खुराना, देखें तस्वीरे

मुंबई। अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी आगामी फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ के बारे में बताया है कि यह एक किराएदार और मकान मालिक के बीच लगातार चलने वाली लड़ाई की मजेदार कहानी है। निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म में आयुष्मान किराएदार बने हैं और अमिताभ बच्चन मकान मालिक हैं।
There’s a yin for every yan 😜#GulaboSitabo, starring @SrBachchan and @ayushmannk, Directed by @ShoojitSircar to now release on 17th April 2020! See you at the movies!🎥🍿@ronnielahiri #SheelKumar @writeonj @Kinoworksllp pic.twitter.com/blhXkXJqnq
— Rising Sun Films (@filmsrisingsun) December 16, 2019
आयुष्मान ने बताया, ‘‘गुलाबो सिताबो एक बेहद साधारण सी फिल्म है। यह मकान मालिक और किराएदार के बीच लड़ाई की कहानी है।’’कहानी की पृष्ठभूमि लखनऊ की है। आयुष्मान ने कहा कि 77 वर्षीय दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला।
इसे भी पढ़ें: फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ का काम रुका नहीं है: सिद्धार्थ रॉय कपूर
उन्होंने कहा, ‘‘बच्चन सर शानदार हैं। मुझे यह देखकर हैरानी होती है कि वह हर समय पूरी तरह तैयार रहते हैं। उन्हें तो आपकी लाइनें भी पता होती है। उनके सामने काम करना आसान नहीं है। साथी कलाकार के रूप में आपको हर वक्त तैयार रहना होता है।’’
इसे भी देखें- आयुष्मान-जितेंद्र की लव स्टोरी देखनी है तो जरूर देखें 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान'
अन्य न्यूज़