Bollywood is Back! Dhurandhar और Border 2 की आंधी देख गदगद हुए Karan Johar, आलोचकों को दिया करारा जवाब

Karan Johar
प्रतिरूप फोटो
ANI
रेनू तिवारी । Jan 27 2026 4:05PM

रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘धुरंधर’ और सनी देओल अभिनीत ‘बॉर्डर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता के बाद फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि ‘बॉलीवुड की वापसी हो गयी है।’

बॉक्स ऑफिस पर छाई जबरदस्त रौनक ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नई जान फूंक दी है। रणवीर सिंह की 'धुरंधर' और सनी देओल की 'बॉर्डर 2' की सुनामी जैसी सफलता के बाद दिग्गज फिल्म निर्माता करण जौहर ने बॉलीवुड की वापसी का एलान कर दिया है। जौहर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक और आक्रामक पोस्ट लिखकर उन आलोचकों पर निशाना साधा है जो बॉलीवुड के खत्म होने की भविष्यवाणी कर रहे थे।

 ‘बॉलीवुड की वापसी हो गयी है’ 

रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘धुरंधर’ और सनी देओल अभिनीत ‘बॉर्डर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता के बाद फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि ‘बॉलीवुड की वापसी हो गयी है।’ जौहर ने रविवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर कहा, “हाल ही में लगातार दो बड़ी हिंदी फिल्मों की सफलता एक बात साबित करती है... बॉलीवुड वापस आ गया है। आलोचकों की बातें बेकार हैं। जब ये फिल्में दर्शकों के दिलों को छुऐंगी, तो सभी ‘धुरंधर’ उत्कृष्टता के नये ‘बॉर्डर’ को पार कर जाएंगी।”

 

इसे भी पढ़ें: 10 साल तक किया नौकरानी का रेप और फिर शादी से मुकरा Ranveer Singh का को-स्टार Nadeem Khan, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘धुरंधर’ पांच दिसंबर, 2025 को रिलीज हुई थी और इसमें रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, सारा अर्जुन, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार शामिल थे। इस फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म का दूसरा भाग 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है। ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और यह 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है।

इसे भी पढ़ें: 10 साल तक किया नौकरानी का रेप और फिर शादी से मुकरा Ranveer Singh का को-स्टार Nadeem Khan, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अभिनीत यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हुई थी और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 129.89 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने किया है। फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं।

News Source- PIT  

All the updates here:

अन्य न्यूज़