Bollywood Wrap Up | Shilpa Shetty और Raj Kundra पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला, लुकआउट सर्कुलर जारी

Shilpa Shetty
ANI
रेनू तिवारी । Sep 5 2025 4:05PM

मुंबई पुलिस कथित तौर पर ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) तैयार कर रही है। एनडीटीवी के अनुसार, आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सूत्रों ने बताया कि पुलिस अब शेट्टी और कुंद्रा के यात्रा रिकॉर्ड की जाँच कर रही है।

मुंबई पुलिस कथित तौर पर ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) तैयार कर रही है। एनडीटीवी के अनुसार, आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सूत्रों ने बताया कि पुलिस अब शेट्टी और कुंद्रा के यात्रा रिकॉर्ड की जाँच कर रही है। उन्होंने कहा, "ज़रूरत पड़ने पर उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जाएगा।" उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी के ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अगस्त में, आर्थिक अपराध शाखा (EoW) ने शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इस सेलिब्रिटी जोड़े ने मुंबई के एक व्यवसायी दीपक कोठारी से उनकी अब बंद हो चुकी कंपनी, बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक ऋण-सह-निवेश सौदे में ₹60.4 करोड़ की धोखाधड़ी की।

...................................................................................................................

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं

60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में दोनों का नाम सामने आया था और 

अब इसी केस में दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है

दूसरी ओर उन्होंने अपने रेस्टोंरेट को बंद करने का ऐलान किया और 

इसी बीच राज कुंद्र अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं

...................................................................................................................

अपनी गर्लफ्रेंड को पर्दे पर देख भावुक हुए ऋतिक रोशन

सबा की एक्टिंग देख छलक पड़े ऋतिक रोशन के आंसू

ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड सबा की खूब तारीफ की

अभिनेता ने यह भी बताया कि उन्होंने सबा का संघर्ष और बेबसी देखी है

 सबा आजाद की हालिया फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज में नजर आयी थी

...................................................................................................................

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे निमांश चक्रवर्ती फिल्म द बंगाल फाइल्स में नजर आ रहे हैं

निमांश के लिए ये फिल्म करियर में वरदान साबित हो सकती है

निमांश चक्रवर्ती भी मिथुन की तरह फिल्मी दुनिया में शोहरत कमाना चाहते हैं। 

निमांश ने अपने पिता के साथ ही फिल्म द बंगाल फाइल्स में काम किया है। 

इस फिल्म में निमांशि ने गुलाम सरवर का किरदार निभाया है

...................................................................................................................

पंजाब के 10 गांव गोद लेने के बाद भर आया दिलजीत दोसांझ का गला

पंजाब में आई बाढ़ से पूरा देश परेशान है

अब ऐसे में फिल्मी सितारे आगे आकर पंजाब के साथ खड़े हो रहे हैं। 

दिलजीत दोसांक्ष ने बाढ़ प्रभावित पंजाब के लोगों के लिए समर्थन जताया है 

दिलजीत दोसांक्ष ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है

जिसमें उन्होंने साफ किया कि वो अपने राज्य के साथ खड़े रहेंगे

...................................................................................................................

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

All the updates here:

अन्य न्यूज़