Bollywood Wrap Up | विवादों की आंधी में पिसकर भी सुपरहिट हुई फिल्म द केरल स्टोरी, 'रांझणा' का क्लाइमैक्स देखकर धनुष ने जताई नाराजगी

The Kerala Story
Instagram
रेनू तिवारी । Aug 4 2025 3:25PM

सलमान खान हमेशा अपनी अमिट छाप छोड़ते हैं, और हाल ही में अपनी बहन अर्पिता खान के जन्मदिन समारोह में उनकी मौजूदगी भी कुछ अलग नहीं थी। इस स्टार के सहज स्टाइलिश लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

सलमान खान हमेशा अपनी अमिट छाप छोड़ते हैं, और हाल ही में अपनी बहन अर्पिता खान के जन्मदिन समारोह में उनकी मौजूदगी भी कुछ अलग नहीं थी। इस स्टार के सहज स्टाइलिश लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, और मुंबई में आयोजित इस निजी पार्टी में सिर्फ़ मेहमानों की सूची ने ही काफ़ी ध्यान खींचा। पपराज़ी ने एक वीडियो पोस्ट किया जो जल्द ही वायरल हो गया, जिसमें सलमान खान अपने चिर-परिचित अंदाज़ और आत्मविश्वास के साथ कार्यक्रम में प्रवेश करते दिखाई दे रहे थे। अभिनेता ने सादे काले रंग की टी-शर्ट, अनोखे पैटर्न वाली पैंट और भूरे रंग के जूते पहनकर एक परिष्कृत लेकिन आकर्षक लुक बनाए रखा।

सुपरस्टार शाहरुख खान की 2023 में आई फिल्म 'जवान' ने उन्हें उनके 33 साल के करियर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया। उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह के लिए आने वाली शुभकामनाओं का भी अपने अनोखे अंदाज़ में जवाब दिया, और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के साथ उनकी एक बातचीत ने सबका ध्यान खींचा। शाहरुख को उनकी इस बड़ी जीत पर बधाई देने के लिए, थरूर ने रविवार रात अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "एक राष्ट्रीय खजाने को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला! बधाई हो @iamsrk!" शाहरुख ने इस पर ध्यान दिया और थरूर को अपने ख़ास अंदाज़ में, कुछ बेहतरीन अंग्रेज़ी शब्दों में जवाब दिया।

.......................................................................................................................

रंगभेद का शिकार हुआ Devoleena Bhattacharjee का 7 महीने का बेटा

 वहीं अब एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है

देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्रोल्स के खिलाफ लिया लीगल एक्शन

एक्ट्रेस देवोलीन भट्टाचार्जी के बेटे को ट्रोल्स 'काला कलुटा' जैसे शब्दों से बुला रहे थे 

एक्ट्रेस ने ट्रोल्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कर दी है

इस बात की जानकारी खुद देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम हैडल पर दी है

.......................................................................................................................

विवादों की आंधी में पिसकर भी सुपरहिट हुई फिल्म केरल स्टोरी

अब इस फिल्म ने दो राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए हैं।

'केरल स्टोरी' को सिर्फ 15 करोड़ के बजट में तैयार किया गया 

फिल्म ने तमाम विवादों के बावजूद 20 गुना कमाई की है

फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 302 करोड़ रुपये रहा

जबकि भारत में फिल्म ने 286.5 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।

 इन्हीं आकड़ों ने इस फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बना दिया

.......................................................................................................................

ऑरमैक्स मीडिया द्वारा जारी 2025 की टॉप 50 स्ट्रीमिंग 

ओरिजिनल शो की सूची में 'क्रिमिनल जस्टिस 4' पहले नंबर पर रहा

सूची केवल उन शोज को शामिल करती है जो सीधे ओटीटी पर रिलीज हुए हैं

 और जिनके पास कोई डब या लाइसेंस टाइटल नहीं है

 पंकज त्रिपाठी द्वारा निभाए गए वकील माधव मिश्रा 

की वापसी इस सीजन में और भी दमदार रही

 IMDb पर इसकी रेटिंग 7.6/10 है

सिर्फ दिलचस्प कहानी के दम पर ये वेब सीरीज 

सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई है

.......................................................................................................................

Raanjhanaa के क्लाइमेक्स चेंज से परेशान हुए धनुष? 

साल 2013 में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार धनुष 

और सोनम कपूर स्टारर 'रांझणा' के क्लाइमेक्स में 

बदलाव को लेकर अब धनुष की प्रतिक्रिया भी सामने आई है

साउथ सुपरस्टार धनुष को 'रांझणा' के क्लाइमेक्स में बदलाव पसंद नहीं आया

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि, 

रांझणा के क्लाइमेक्स को AI के जरिए बदलाव करके जो री-रिलीज किया गया है

.......................................................................................................................

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

All the updates here:

अन्य न्यूज़