सेंसर बोर्ड ने मेरा कैरियर अवरूद्ध कर दियाः अनुराग

[email protected] । Aug 12 2016 4:14PM

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड :सीबीएफसी: की आज आलोचना की और उसपर सेंसरशिप के दिशा-निर्देशों के कारण सात साल तक अपना कैरियर अवरूद्ध करने का आरोप लगाया।

मेलबर्न। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड :सीबीएफसी: की आज आलोचना की और उसपर सेंसरशिप के दिशा-निर्देशों के कारण सात साल तक अपना कैरियर अवरूद्ध करने का आरोप लगाया। इस साल मेलबर्न में आयोजित भारतीय फिल्मोत्सव में एक अतिथि के रूप में आये कश्यप ने एबीसी मेलबर्न रेडियो चैनल से कहा, ‘‘सेंसरशिप के कारण मेरा कैरियर सात साल तक अवरूद्ध हो गया था।’’

कश्यप (43) ने कहा कि उनकी फिल्म ‘पांच’ को शुरू में मादक पदार्थ के मुद्दे और पुलिस अधिकारी के खिलाफ हिंसा के कारण रोक दिया गया था और बाद में बोर्ड ने इसे पास किया जिसके कारण हमारा निर्माता दिवालिया हो गया। कश्यप ने कहा, ‘‘मुझे दृश्यों को हटाने के लिए कहा गया था।’’ उनकी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ प्रदर्शित करने को लेकर बोर्ड के साथ उनका टकराव हो गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़