American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

delhi police
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

बयान के मुताबिक, ईडी ने उस कथित गिरोह से संबंधित 100 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की संपत्ति की पहचान की है, जो इन कॉल सेंटर का संचालन करता था और तकनीकी सहायता के बहाने अमेरिकी नागरिकों को ठगता था।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध कॉल सेंटर के जरिये अमेरिकी नागरिकों से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी से जुड़े मामले के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ईडी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि ये कॉल सेंटर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से संचालित होते थे और गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान चंद्र प्रकाश गुप्ता के रूप में हुई है, जिस पर धन शोधन का आरोप है। बयान में बताया गया है कि गुप्ता को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।

एजेंसी ने बताया कि तकनीकी सहायता प्रदान करने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से धोखाधड़ी करने का मुख्य आरोपी गुप्ता जुलाई 2024 में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी के बाद से फरार था, जिसके चलते उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।

बयान के मुताबिक, ईडी ने उस कथित गिरोह से संबंधित 100 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की संपत्ति की पहचान की है, जो इन कॉल सेंटर का संचालन करता था और तकनीकी सहायता के बहाने अमेरिकी नागरिकों को ठगता था। ईडी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं और उनकी पहचान अर्जुन गुलाटी, अभिनव कालरा व दिव्यांश गोयल के रूप में हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़