दिशा सलियान के पिता ने 3 लोगों के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत, सुशांत के साथ नाम जुड़ने से परेशान

fd
रेनू तिवारी । Aug 14 2020 12:05PM

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सलियन की मौत की गुथ्थी भी अभी सुलझी नहीं है। दिशा सलियन की मौत को कथित तौर पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जोड़कर देखा जा रहा है। दिशा सलियन के परिवार वाले ये साफ कह चुके हैं कि दिशा सलियन ने सुसाइड की थी।

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सलियन की मौत की गुथ्थी भी अभी सुलझी नहीं है। दिशा सलियन की मौत को कथित तौर पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जोड़कर देखा जा रहा है। दिशा सलियन के परिवार वाले ये साफ कह चुके हैं कि दिशा सलियन ने सुसाइड की थी। मुंबई पुलिस की जांच पर हमें भरोसा है। उन्होंने ये भी कहा कि हमारी बेटी को बिना वजह से बदनाम न किया जाए। सुशांत की मौत के साथ दिशा सलियन का कोई कनेक्शन नहीं हैं। माता-पिता की अपील के बाद भी सोशल मीडिया पर काफी थ्योरी दिशा और सुशांत के केस को जोड़ती नजर आ रही है।

इसे भी पढ़ें: सुशांत राजपूत मामले में SC से बोली महाराष्ट्र सरकार, पटना में दर्ज प्राथमिकी राजनीति से प्रेरित

दिशा सलियन की मौत के मामले में एक ताजा घटनाक्रम में, उनके पिता सतीश सलियन ने दिशा की मौत के बारे में अफवाह फैलाने वाले तीन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत को बहुत गंभीरता से लिया है और मामले को आगे बढ़ाने के लिए कानूनी राय ले रही है। मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने दिशा के पिता का बयान दर्ज किया है और बहुत संभावना है कि तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दिशा सलियन की मौत से जोड़ते हुए कई व्हाट्सएप फॉरवर्ड, षड्यंत्र के सिद्धांत और सोशल मीडिया पोस्ट हैं। कई राजनेताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सलियन की मौत के मामले के बीच संबंध हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: अब महिमा चौधरी ने सुभाष घई द्वारा हुयी ज़्यादती को लेकर बयां किया अपना दर्द

सतीश सलियन ने मुंबई के मालवानी पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करते हुए कहा है कि तीन लोगों ने उनकी बेटी को बदनाम किया और उसके खिलाफ कई अफवाहें फैलाईं। पिता ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि ये सोशल मीडिया पोस्ट उन्हें मानसिक रूप से कैसे परेशान कर रहे हैं। तीन लोगों द्वारा फर्जी कहानियों की भरमार की जा रही है। सतीश सलियन ने अपनी शिकायत में इन तीन लोगों के नाम लिए हैं, जो पुनीत वशिष्ठ, संदीप मालानी और नमन शर्मा हैं। शिकायत में, सतीश सलियन ने उल्लेख किया है कि कैसे इन लोगों ने दिशा सलियन के बारे में नकारात्मक और अफवाहें पोस्ट कीं, जो उन्हें बुरी तरह से चोट पहुंचा रही हैं। उन्होंने पुलिस से तीनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़