8 घंटे, 100 सवाल, जैकलीन के जवाबों से संतुष्ट नहीं दिल्ली पुलिस, अब नोरा फतेही को पूछताछ के लिए बुलाया गया

Jacqueline
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 14 2022 9:30PM

जैकलीन को सुकेश से मिलवाने वाली पिंकी ईरानी को भी बुलाया गया। हम जैकलीन और पिंकी दोनों को फिर से बुलाएंगे और उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे। एक्ट्रेस नोरा फतेही को कल बुलाया गया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े रंगदारी के मामले के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सामने पेश हुईं। जैकलीन फर्नांडीज से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैकलीन को अगले हफ्ते फिर से पूछताछ के लिए  बुलाया जा सकता है। सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जैकलीन फर्नांडीज और पिंकी ईरानी के जवाबों में विसंगतियां पाई हैं। दोनों को आर्थिक अपराध शाखा ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े जबरन वसूली के मामले में तलब किया था। 

इसे भी पढ़ें: 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ, दिल्ली पुलिस के सामने एक्ट्रेस हुई पेश

ईओडब्ल्यू के स्पेशल सीपी रवींद्र यादव ने कहा कि जैकलीन फर्नांडीज से आज पूछताछ की गई। हमने उनसे सुकेश से लिए गए उपहारों और अन्य मुद्दों के बारे में पूछताछ की। जैकलीन को सुकेश से मिलवाने वाली पिंकी ईरानी को भी बुलाया गया। हम जैकलीन और पिंकी दोनों को फिर से बुलाएंगे और उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे। एक्ट्रेस नोरा फतेही को कल बुलाया गया है। चूंकि पिंकी ईरानी यहां हैं, इसलिए हम दोनों से कल पूछताछ करना चाहते हैं। कुछ चीजें हैं जिन्हें स्पष्ट करने की आवश्यकता है। इस मामले के संबंध में नोरा और जैकलीन के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है।  पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस ने 100 प्रश्नों की सूची तैयार की थी। बयान के दौरान दोनों के जवाब में फर्क पाया गया।

इसे भी पढ़ें: परदेस से स्टार बनीं Mahima Chaudhry, कार हादसे में पूरी तरह से जख्मी हो गया था चेहरा

गौरतलब है कि इस महीने के शुरुआत में बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्री नोराह फतेही से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में छह-सात घंटे तक पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था। नोराह से पहले भी पूछताछ की गई थी। चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है। उस पर रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है। इसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं। ईडी ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में फर्नांडीज़ को आरोपी के तौर पर नामज़द किया है। ईडी के मुताबिक, फतेही और फर्नांडीज़ ने चंद्रशेखर से महंगी कारें और अन्य तोहफे लिए थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़