Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला

Israel
प्रतिरूप फोटो
ANI

इजराइल की सेना ने कहा है कि उसने गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण केरेम शालोम क्रॉसिंग को फिर से खोल दिया है। रविवार को क्रॉसिंग के समीप हमास के एक रॉकेट हमले में चार इजराइली सैनिकों के मारे जाने के बाद इसे बंद कर दिया गया था।

यरुशलम । इजराइली सेना ने बुधवार को कहा कि उसने गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण केरेम शालोम क्रॉसिंग को फिर से खोल दिया है। क्रॉसिंग के समीप हमास के एक रॉकेट हमले में चार इजराइली सैनिकों के मारे जाने के बाद इसे रविवार को बंद कर दिया गया था। हालांकि फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कहा कि फलस्तीनी पक्ष में अभी तक कोई सहायता नहीं पहुंची है और इसे प्राप्त करने वाला भी कोई नहीं है। अमेरिका ने पिछले सप्ताह इस चिंता के कारण इजराइल को हथियारों की खेप रोक दी थी कि इजराइल रफह पर बड़े पैमाने पर हमला शुरू करने वाला है। 

अमेरिका ने कहा है कि वह रफह में फंसे लगभग 13 लाख फलस्तीनियों के भाग्य को लेकर चिंतित है, जिनमें से अधिकतर दूसरी जगहों से आए थे। इजराइल का कहना है कि रफह हमास का आखिरी गढ़ है और समूह की सैन्य और शासन क्षमताओं को खत्म करने के लिए वहां व्यापक हमले की जरूरत है। इस बीच, अमेरिका, मिस्र और कतर एक अस्थायी संघर्ष विराम और हमास के कब्जे में अभी भी मौजूद कई इजराइली बंधकों की रिहाई के लिए संभावित समझौते को लेकर प्रयास तेज कर रहे हैं। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकारों ने रातभर इलाके में विस्फोट और गोलीबारी की आवाजें सुनीं। इसमें बुधवार को सुबह हुए दो विस्फोट भी शामिल थे। 

युद्ध की शुरुआत से ही रफह मानवीय सहायता का एक महत्वपूर्ण माध्यम रहा है और यह इकलौता क्षेत्र है जहां से लोग गाजा में आ और जा सकते हैं। करीब दो दशक पहले क्षेत्र से सैनिकों की वापसी के बाद से पहली बार गाजा सीमा की सभी क्रॉसिंग पर इजराइल का कब्जा है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि चिकित्सीय इलाज के लिए जाने वाले कम से कम 46 मरीज और घायल फंस गए हैं। संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और सहायता समूहों ने हाल के सप्ताहों में मानवीय सहायता बढ़ा दी है क्योंकि इज़राइल ने अपने निकटतम सहयोगी अमेरिका के दबाव में कुछ प्रतिबंध हटा दिए हैं और उत्तर में एक अतिरिक्त क्रॉसिंग खोल दी है। लेकिन सहायता कर्मियों का कहना है कि ईंधन वाले ट्रक और जेनरेटरों के लिए इकलौते प्रवेश द्वार रफह के बंद होने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

 संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि उत्तरी गाजा पहले ही ‘‘पूरी तरह अकाल’’ की स्थिति में है। ऐसा लगता है कि क्रॉसिंग पर कब्जा जमाने का अभियान सीमित हमला था न कि रफह पर बड़ा आक्रामण, जिसका इजराइल ने वादा किया था। लेकिन इजराइल ने कहा है कि अगर संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर हमास के साथ जारी सीधी वार्ता में कोई प्रगति नहीं होती है तो वह अपने अभियान का विस्तार करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़