वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ जम्मू में प्रदर्शन, लगातार हो रही है बैन करने की मांग

Jammu

राष्ट्रीय बजरंग दल और कुछ अन्य संगठनों ने विवादास्पद वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ यहां बृहस्पतिवार को अलग-अलग प्रदर्शन किया। इन संगठनों का आरोप है कि ‘तांडव’ में हिंदू देवी-देवताओं को आपत्तिजनक तरीके से प्रदर्शित किया गया और इससे धार्मिक भावनओं को ठेस पहुंचती है।

जम्मू। राष्ट्रीय बजरंग दल और कुछ अन्य संगठनों ने विवादास्पद वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ यहां बृहस्पतिवार को अलग-अलग प्रदर्शन किया। इन संगठनों का आरोप है कि ‘तांडव’ में हिंदू देवी-देवताओं को आपत्तिजनक तरीके से प्रदर्शित किया गया और इससे धार्मिक भावनओं को ठेस पहुंचती है।

इसे भी पढ़ें: विवाद के बीच सैफ अली खान की सीरीज 'तांडव' देखने का प्लान है, तो पढ़ें पहले रिव्यू

राष्ट्रीय बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इसके प्रमुख राकेश कुमार के नेतृत्व में यहां एक रैली निकाली और सीरीज के निर्माताओं की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया , ताकि कोई भी व्यक्ति देश में भविष्य में देवी-देवताओं का अपमान करने का साहस नहीं करे। अन्य संगठनों ने अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ शहर के मुठी और जगती इलाकों में प्रदर्शन किये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़