सुजॉय घोष ने आईएफएफआई के जूरी प्रमुख के पद से दिया इस्तीफा

Director Sujoy Ghosh Quits As Goa Fest Jury Chief

फिल्मकार सुजॉय घोष ने कहा कि उन्होंने भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के इंडियन पैनोरमा संभाग से इस्तीफा दे दिया है।

मुंबई। फिल्मकार सुजॉय घोष ने कहा कि उन्होंने भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के इंडियन पैनोरमा संभाग से इस्तीफा दे दिया है। अंतिम सूची में से दो फिल्मों को हटाए जाने के विवाद के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है। 13 सदस्यीय ज्यूरी की सिफारिशों को नामंजूर करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म महोत्सव के 48वें संस्करण से मलयालम फिल्म “एस दुर्गा” और मराठी फिल्म “न्यूड” को हटा दिया था। यह महोत्सव 20 नवंबर से 28 नवंबर को गोवा में आयोजित होगा।

उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्होंने विवाद के चलते इस्तीफा दिया है तो घोष ने पीटीआई से कहा, “हां, लेकिन इस समय मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं।” निर्णायक समिति द्वारा जमा की गई सूची में से फिल्मों को हटाने वाले मंत्रालय के इस कदम पर समिति के कई सदस्यों ने नाखुशी जताई। नाम गुप्त रखने की शर्त पर समिति के एक सदस्य ने बताया कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। एक सदस्य ने बताया कि निर्णायक समिति ने 20-21 सितंबर को ही मंत्रालय को अपनी सूची सौंप दी थी लेकिन इस सूची को हाल ही में सामने रखा गया और दोनों फिल्मों का नाम इसमें से हटा दिया गया।

मंत्रालय ने खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। दोनों फिल्मों के निर्देशकों ने पीटीआई को बताया कि वह मंत्रालय के इस फैसले से बेहद निराश और चकित हैं। “एस दुर्गा” के निर्देशक सनल कुमार शशिधरण ने कहा कि वह मंत्रालय द्वारा उठाए गए इस “चालाकीपूर्ण कदम” के खिलाफ अदालत जाएंगे। उन्होंने कहा, “उन्हें महोत्सव शुरू होने से दो-तीन हफ्ते पहले सूची प्रकाशित करनी थी लेकिन उन्होंने जान बूझकर इसमें देरी की।” “न्यूड” के निर्देशक रवि जाधव भी इस फैसले से निराश हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़