‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान भंसाली पर हमले की निंदा
सोनम कपूर, विशाल ददलानी, दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता अरविंद स्वामी और अशोक पंडित सहित कई लोगों ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली पर ‘पदमावती’ फिल्म की शूटिंग के दौरान एक राजपूत संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा हमले की निंदा की है।
मुंबई। सोनम कपूर, संगीतकार विशाल ददलानी, दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता अरविंद स्वामी और अशोक पंडित सहित कई लोगों ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली पर ‘पदमावती’ फिल्म की शूटिंग के दौरान एक राजपूत संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा हमले की निंदा की है। कार्यकर्ताओं के एक समूह ने भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के सेट जयगढ़ किला, जयपुर में तोड़फोड़ की और उन पर हमला भी किया।सोनम ने ट्वीट किया, ‘‘पदमावती के सेट पर जो कुछ हुआ वह भयावह और जघन्य है। क्या यही दुनिया है।’’ ददलानी ने लिखा, ‘‘हमारे सर्वाधिक सम्मानित फिल्म निर्माताओं में एक संजय लीला भंसाली को सेट पर हमला किया गया। आशा करता हूं कि फिल्म उद्योग इसके खिलाफ एकजुट होगा।’’
उन्होंने कहा कि यदि उनके पास कोई मुद्दा था तो ऐतराज जताने के कानूनी तरीके हैं। शारीरिक हमला एक आपराधिक हरकत है जो धमकाने के लिए किया जाता है। स्वामी ने लिखा, ‘‘यदि अपराध का जवाब सजा से नहीं दिया जाता है तो अराजकता का पलड़ा भारी हो जाएगा। स्वतंत्रता के संरक्षण के लिए फौरन कानून व्यवस्था की जरूरत है।’’ पंडित ने ट्वीट किया, ‘‘मैं संजय लीला भंसाली की फिल्म पदमावती के सेट पर हमले की निंदा करता हूं।’’ अदाकारा हुमा कुरैशी ने लिखा कि वह इस हमले से स्तब्ध हैं। यह गुंडागर्दी अवश्य रूकनी चाहिए। वरिष्ठ अदाकारा सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट किया, ‘‘शर्मनाक..यहां क्या हो रहा है।’’ इस फिल्म के इस साल नवंबर में रिलीज होने का कार्यक्रम है।
अन्य न्यूज़