शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की कमाई का आंकड़ा 1000 करोड़ रुपये के पार

 Shahrukh Khan
Shahrukh Khan
रेनू तिवारी । Sep 26 2023 1:09PM

प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक पेज पर फिल्म द्वारा दुनियाभर में की गई कमाई के आंकड़े साझा किए। उसने लिखा, “ फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ रुपये के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है।”

मुंबई। शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा है। पहले फिल्म पठान से दुनियाभर में कमाई करने के नये कीर्तीमान रचे और अब उनकी फिल्म जवान शानदार कमाई कर रही है। दुनियाभर के सिनेमा घरों की टिकट खिड़की पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘जवान’ की कमाई का आंकड़ा 1004.92 करोड़ रुपये को पार कर गया है। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | सलमान खान और शाहरुख खान ने किए सीएम एकनाथ शिंदे के घर गणपति बप्पा के दर्शन, Rupali Ganguly भी नजर आए

प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक पेज पर फिल्म द्वारा दुनियाभर में की गई कमाई के आंकड़े साझा किए। उसने लिखा, “ फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ रुपये के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है।” ‘जवान’ को सात सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया गया था।

इसे भी पढ़ें: Chandramukhi 2 की रिलीज से पहले Kangana Ranaut ने श्री पेद्दम्मा थल्ली मंदिर में आशीर्वाद लिया

फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के जीवन की भावनात्मक यात्रा पर आधारित है, जो समाज में गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है। इसमें शाहरुख विक्रम राठौड़ और उनके बेटे आजाद की दोहरी भूमिका में हैं। फिल्म में खान के अलावा, नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं और दीपिका पादुकोण की संक्षिप्त भूमिका है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा के साथ-साथ संजय दत्त की भी अतिथि भूमिका है। ‘‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ की पेशकश ‘जवान’ की निर्माता गौरी खान और सह-निर्माता गौरव वर्मा हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़