एकता कपूर से सीखें कैसी की जाती है गंदी बात, हो जाएंगे एक्सपर्ट

ekta-kapoor-bold-web-series
रेनू तिवारी । Jan 2 2020 6:20PM

एकता कपूर के टीवी सीरीयल में पति पत्नी के रोमांस वाले सीन पर घर में रखें फ्लावर्स पर कैमरा फोकस कर दिया जाता हैं लेकिन एकता कपूर की फिल्में और वेब सीरीज एकता की एक इससे बिलकुल विपरीत क्रिएटिविटी दिखाते हैं।

एकता कपूर एक तरफ तो टीवी पर संस्कारी बहुएं दिखाकर महिलाओं की छवी को समाज में ऊंचा उठाती हैं। एकता कपूर के टीवी सीरीयल में पति पत्नी के रोमांस वाले सीन पर घर में रखें फ्लावर्स पर कैमरा फोकस कर दिया जाता हैं लेकिन एकता कपूर की फिल्में और वेब सीरीज एकता की एक इससे बिलकुल विपरीत क्रिएटिविटी दिखाते हैं। एकती कपूर रागीनी एमएमएस के बाद अपनी बोल्ड वेब सीरीज गंदी बात लेकर आयी हैं। गंदी बात का 2019 में चौथा सीजन रिलीज हुआ। पांचवे सीजन की शूटिंग चल रही हैं। जल्द ही वो भी रिलीज हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: सलमान खान ने अपने परिवार के साथ मिलकर मनाया अपना 54वां जन्मदिन

एकता कपूर ने अपनी की गंदी बात से नारीवाद के नाम पर फूहड़पन की होड़ मचा दी है। कल्पना की कहानी कहकर महिला की एक ऐसा छवी दिखाने की कोशिश की है, जिसकी हम और आप ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 13: शहनाज गिल को माहिरा ने कहा- जेलस गर्ल, हिमांशी ने दिया मुहतोड़ जवाब

एकता कपूर ने गंदी बात के पहले सीजन में महिला सशक्तिकरण और यौन मुक्ति के नाम पर 'सॉफ्ट पॉर्न' परोसा था। इसके बाद एकता ने सीरीज के दूसरे और तीसरे सीजन में लगातार अंधविश्वास, यौन संबंध, और महिला सशक्तिकरण के नाम पर लागातार गंदी बात ही करने लगी। 

ये हैं एकता कपूर की अश्लीलता से भरी वेब सीरीज

XXX 

एकता कपूर की बेहद बोल्ड वेब सीरीज XXX में काफी बोल्ड सीन दिखाए गये थे। ALT बालाजी और जियो सिनेमा पर ये सीरीज देखी जा सकती हैं। इस सीरीज की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो शांतनु महेश्वरी, अंकित गेरा, रित्विक धंजानी अहम रोल में हैं।

रागिनी एमएमएस 

ALT बालाजी की एक और वेब सीरीज रागिनी एमएमएस भी इस लिस्ट में शामिल है। डर के साथ सेक्स को इसमें शामिल किया गया है।

गंदी बात

हम बात कर रहे हैं गंदी बात सीजन 4 की। कहानी के केंद्र में है सेक्स, शादी और धोखा। इस बार ट्रेलर में ऐसी लड़की की कहानी को दिखाया जा रहा है जिसे शादी नहीं करनी। उसे पति के साथ सुहागरात मनाने से डर लगता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़