89 की उम्र में धर्मेंद्र का निधन, बॉलीवुड जगक के सितारे बोले- 'वो हमेशा जीवित रहेंगे', 'असली दिग्गज' को भावभीनी विदाई

End of an era Film
Instagram Dharmendra
Renu Tiwari । Nov 24 2025 8:41PM

अक्षय कुमार, अजय देवगन और करण जौहर समेत कई मशहूर फिल्मी हस्तियों ने सोमवार को धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी और उन्हें भारतीय सिनेमा का एक ‘‘सच्चा दिग्गज’’, ‘‘पीढ़ियों के लिए प्रेरणा’’ और ‘‘असली ही-मैन’’ कहकर याद किया।

अक्षय कुमार, अजय देवगन और करण जौहर समेत कई मशहूर फिल्मी हस्तियों ने सोमवार को धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी और उन्हें भारतीय सिनेमा का एक ‘‘सच्चा दिग्गज’’, ‘‘पीढ़ियों के लिए प्रेरणा’’ और ‘‘असली ही-मैन’’ कहकर याद किया। ‘‘सत्यकाम’’ से लेकर ‘‘शोले’’ तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करके मनोरंजन जगत में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।

इसे भी पढ़ें: हिंदी सिनेमा के चहेते अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत

मुंबई में पुलिस ने धर्मेंद्र के निधन की जानकारी दी। उनके परिवार की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी है। अक्षय ने दिग्गज अभिनेता की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि धर्मेंद्र अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा जीवित रहेंगे। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘धर्मेंद्र जी ऐसे हीरो थे जो हर युवा लड़का बनना चाहता था... हमारे फिल्म जगत के असली ‘ही-मैन’, पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए शुक्रिया। आप अपनी फिल्मों और अपने प्यार के जरिए जीवित रहेंगे। ओम शांति।’’

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र पंचतत्व में विलीन, पीछे छोड़ी देओल परिवार की अनमोल सिनेमाई विरासत

बॉलीवुड अभिनेता अजय ने धर्मेंद्र को उनकी ‘‘गर्मजोशी और उदारता’’ के लिए याद किया। अजय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उद्योग ने एक दिग्गज खो दिया है... और हमने एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया है जिसने हमारे सिनेमा की आत्मा को आकार दिया है। धर्म जी, आपकी आत्मा को शांति मिले, ओम शांति।’’ धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए फिल्मकार करण करण ने ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘यह एक युग का अंत है... मुख्यधारा के सिनेमा में एक नायक का अवतार... वह भारतीय सिनेमा के एक सच्चे दिग्गज थे, हैं और हमेशा रहेंगे...लेकिन सबसे बढ़कर, वह एक बेहतरीन इंसान थे... उन्हें हमारे फिल्म जगत में सभी बहुत प्यार करते थे।’’

अभिनेता अल्लू अर्जुन ने ‘इंस्टाग्राम’ पर दिवंगत अभिनेता की एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। एक शानदार अभिनेता जिन्होंने लाखों दिलों को छुआ। परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’’

अभिनेत्री करीना कपूर और माधुरी दीक्षित ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि यह फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। आमिर खान के प्रॉडक्शन हाउस ने एक बयान में कहा, ‘‘आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। धरम जी, आपकी आत्मा को शांति मिले।’’ फरहान अख्तर ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह हमेशा प्रशंसकों के दिलों में जीवित रहेंगे।

अभिनेता मनोज वाजपेयी ने कहा, ‘‘धर्मेंद्र मेरे माता-पिता के पसंदीदा और मेरे बचपन के नायकों में से एक थे।’’ सुनील शेट्टी, रणवीर सिंह, वरुण धवन, काजोल, रवीना टंडन, रश्मिका मंधाना, भूमि पेडनेकर और राजपाल यादव ने भी धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़