'RRR' का अनोखे तरीके से प्रमोशन करने दिल्ली पहुंची फिल्म की पूरी टीम, देखें तस्वीरें

RRR

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, साउथ सुपरस्टार राम चरण, जूनियर एनटीआर और डायरेक्टर एसएस राजमौली अपनी आनेवाली फिल्म 'आरआरआर' का प्रमोशन करने के सिलसिले में दिल्ली आए थे। प्रमेाशनल कार्यक्रम कनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाजा में आयोजित किया गया था।

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, साउथ सुपरस्टार राम चरण, जूनियर एनटीआर और डायरेक्टर एसएस राजमौली अपनी आनेवाली फिल्म 'आरआरआर' का प्रमोशन करने के सिलसिले में दिल्ली आए थे। प्रमेाशनल कार्यक्रम कनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाजा में आयोजित किया गया था। लंबे इंतजार के बाद 'आरआरआर' आखिरकार 25 मार्च, 2022 को रिलीज होने जा रही है। 'आरआरआर' दो क्रांतिकारियों की एक काल्पनिक कहानी है, जिन्होंने ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।


मीडिया के साथ बातचीत में फिल्म में अहम किरदार निभा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने सह-कलाकारों और निर्देशक की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आरआरआर में काम करना एक अभूतपूर्व अनुभव साबित हुआ।

इसे भी पढ़ें: देसी अवतार में नजर आईं अभिनेत्री रुबीना दिलैक, साड़ी पहनकर फैंस पर बरपाया कहर, देखें तस्वीरें


आलिया ने आगे कहा कि जिस तरह से डायरेक्टर राजमौली सर ने अमर चित्रकथा की कहानियों को सुनाया, वह आश्चर्यजनक था। मैं बहुत आभारी हूं कि आखिरकार बहुप्रतीक्षित यह फिल्म रिलीज हो रही है, क्योंकि वर्ष 2019 के बाद से यह फिल्म हम सबके लिए एक लंबी यात्रा रही है।"

इसे भी पढ़ें: The Kashmir Files के एक सीन को देख पीड़िता का छलका दर्द, कहा- जिसे गोली से भूना था वो मेरे चाचा थे


यह अभिनेता जूनियर एनटीआर की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पहली यात्रा थी और वह इसके लिए बहुत उत्साहित भी नजर आ रहे थे। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि ''आरआरआर' के निर्माण के पीछे बहुत मेहनत लगी है। मेरे और चरण के सामने ढेर सारी चुनौतियां आईं।

इसे भी पढ़ें: The Kashmir Files के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बीच 'जय संतोषी मां' की क्यों हो रही चर्चा, जब थिएटर्स बन गए थे मंदिर


उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में हमने कुछ पागलपन जैसे एक्शन दृश्यों को शूट किया है जो लगभग 65 रातों में पूरे हुए हैं। लेकिन, सबसे कठिन हिस्सा राजमौली सर को हमारे ऐसे प्रदर्शन के लिए 'हां' कराना था।

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़