Miss India की प्रतियोगिता का हिस्सा बनने से परिवार डर गया था: श्रेया राव

Family was scared about my choice to enter Miss India
[email protected] । Jun 25 2018 6:23PM

मिस इंडिया 2018 में दूसरी उपविजेता बनीं श्रेया राव कामवरापु का परिवार शुरू में इस सौंदर्य प्रतियोगिता में उन्हें भेजने को लेकर ‘‘डरा’’ हुआ था। इस प्रतियोगिता में अनुकृति वास एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया चुनी गई थीं

मुंबई। मिस इंडिया 2018 में दूसरी उपविजेता बनीं श्रेया राव कामवरापु का परिवार शुरू में इस सौंदर्य प्रतियोगिता में उन्हें भेजने को लेकर ‘‘डरा’’ हुआ था। इस प्रतियोगिता में अनुकृति वास एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया चुनी गई थीं जबकि आंध्र प्रदेश की 23 वर्षीय श्रेया दूसरी उपविजेता रहीं। पिछले साल एक दोस्त के जोर देने पर उन्होंने मिस इंडिया के लिये ऑडिशन दिया था, श्रेया ने सोचा नहीं था कि वह प्रतियोगिता के लिये चुन ली जाएंगी। अनुभव लेने के लिये उन्होंने ऑडिशन दिया और अंत में सफल रहीं। 

श्रेया ने पीटीआई को बताया, ‘‘ मैं नहीं जानती थी कि मेक- अप कैसे करते हैं या रैंप पर कैटवॉक कैसे करते हैं। मैं आम लड़कियों जैसी नहीं हूं लेकिन मुझे लगा कि मिस इंडिया संगठन ने मेरे अंदर कुछ क्षमता देखी। उन्होंने कहा कि क्या तुम खुद पर थोड़ा काम कर सकती हो, थोड़ा और फिट हो सकती हो , अपनी चाल पर काम कर सकती हो, मैं यह कर सकी क्योंकि मेरा ऐसा व्यक्तित्व था। उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिये मैंने तय किया कि अपने माता - पिता से बात करूंगी क्योंकि मैं नहीं चाहती कि पांच साल बाद मुझे इस बात का अफसोस रहे कि मैंने खुद को मौका नहीं दिया। उसके बाद मैंने खुद पर काम शुरू किया।पेशे से वास्तुकार का काम कर रही श्रेया का मिस इंडिया के लिये कोशिश करना, यह बात घरवालों को आसानी से हजम नहीं हुई।

श्रेया ने कहा, ‘‘ उन्हें लगा कि मैं अब अपना करियर क्यों बदल रही हूं, उन्होंने सोचा कि मैं ग्लैमर की दुनिया में जाना चाहती हूं और मुझे यहां (मिस इंडिया प्रतियोगिता में) भेजने को लेकर वे काफी डरे हुए थे। हालांकि जब वे बाद में मेरे साथ सभी ऑडिशंस में आए तब उन्होंने देखा कि यह प्रतियोगिता सिर्फ सौंदर्य के बारे में नहीं है। उन्हें यह महसूस हुआ कि मैं बड़ी हो रही हूं। उन्होंने कहा, ‘‘ यह उनके लिये चौंकाने वाला था क्योंकि घर पर मैं बिल्कुल अलग तरह की अंतर्मुखी लड़की रही हूं इसलिये जब उन्हें लगा कि इससे मैं काफी कुछ सीख रही हूं तब उन्हें इसका महत्व समझ में आया। श्रेया अब मिस युनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनका कहना है कि उनका लक्ष्य स्पष्ट है- भारत के लिये बड़ा ताज लाना और ग्लैमर जगत में न जाना। 

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी जिम्मेदारी अब अगले एक साल तक अंतरराष्ट्रीय ताज जीतने के लक्ष्य पर केंद्रित है। मेरा एक मात्र उद्देश्य बड़ा ताज हासिल करना है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे मिस इंडिया का ताज मिलेगा इसलिये ग्लैमर जगत में जाने का फैसला कुछ ऐसा होगा जिस पर मुझे अभी विचार करना होगा। फिलहाल मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़