शादी के 22 साल बाद फराह खान ने पति डीजे अकील से लिया तलाक

Farah Khan Ali

फराह खान अली और डीजे अकील ने संबंध विच्छेद की घोषणा की है।फराह ने सोमवार रात को अपने इंस्टाग्राम पर संबंध विच्छेद की जानकारी दी और अकील ने भी अपने सोशल मीडिया खाते पर वही बयान लिखा।

मुंबई। मशहूर आभूषण डिजायनर फराह खान अली और डीजे अकील अली ने नौ साल तक अलग रहने के बाद संबंध विच्छेद करने की घोषणा कर दी है। “शेक इट टू डैडी मिक्स” और “तू है वही” जैसे रिमिक्स गानों के लिए प्रसिद्ध फराह और अकील ने 1999 में शादी की थी। उनके अजान (18) नामक बेटा और फिजा (15) नामक बेटी है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं अभिनेत्री तारा सुतारिया, इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी

फराह ने सोमवार रात को अपने इंस्टाग्राम पर संबंध विच्छेद की जानकारी दी और अकील ने भी अपने सोशल मीडिया खाते पर वही बयान लिखा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़