अपने डांसिंग कौशल पर काम करना चाहते हैं फवाद खान

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 12, 2016 5:31PM
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान का मानना है कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें हिन्दी फिल्म जगत का हिस्सा बनने का मौका मिला। हालांकि वह अपने डांसिंग कौशल को निखारना चाहते हैं।
मेलबर्न। पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान का मानना है कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें हिन्दी फिल्म जगत का हिस्सा बनने का मौका मिला। हालांकि वह अपने डांसिंग कौशल को निखारना चाहते हैं। यहां पांचवें इंडियन फिल्म फेस्टीवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) से इतर फवाद (34) ने कहा, ‘‘मुझे अब तक जो प्रस्ताव मिला है उसे लेकर मैं काफी भाग्यशाली हूं। फिल्मों की संख्या बेशक सीमित है लेकिन मुझे जो प्रस्ताव मिलता है उसे स्वीकार करने के लिए मैं तैयार रहता हूं।’’
फवाद ने बताया, ‘‘मैं ईश्वर से डांस और गाने की प्रतिभा निखारने को लेकर प्रार्थना करता हूं.. मैं इन लोगों को देखता हूं और मैं इनके जैसा बनना चाहता हूं। लेकिन मैं यहां पर अच्छा समय व्यतीत कर रहा हूं।’’ यह महोत्सव 21 अगस्त तक चलेगा।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़