Special Ops 2 से लेकर Aap Jaisa Koi तक, जुलाई के दूसरे हफ़्ते की OTT रिलीज़ पर एक नज़र

हर हफ़्ते ओटीटी दर्शकों को कुछ नया देखने को मिल रहा है। पिछले हफ़्ते प्लेटफ़ॉर्म पर 19 नए कंटेंट की बाढ़ आने के बाद, जुलाई के दूसरे हफ़्ते में भी कई नई फ़िल्में और सीरीज़ देखने को मिलेंगी।
हर हफ़्ते ओटीटी दर्शकों को कुछ नया देखने को मिल रहा है। पिछले हफ़्ते प्लेटफ़ॉर्म पर 19 नए कंटेंट की बाढ़ आने के बाद, जुलाई के दूसरे हफ़्ते में भी कई नई फ़िल्में और सीरीज़ देखने को मिलेंगी। अगर आपका थिएटर जाने का मन नहीं है तो आप घर बैठे ही OTT पर मनोरंजन का डोज़ पा सकते हैं। ये है इस हफ़्ते रिलीज़ होने वाली सीरीज़ फ़िल्मों की लिस्ट
मूनवॉक
यह मलयालम फिल्म इस हफ्ते OTT पर दस्तक देने जा रही है। तारीख 8 जुलाई है। यह फिल्म इसी साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन विनोद एके ने किया है। यह टीनेज दोस्तों के एक समूह पर आधारित है। फिल्म डांस की थीम पर आधारित है। इसे जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Jubin Nautiyal PTI Interview | सिंगर जुबिन नौटियाल ने कहा- अब दर्द भरे नगमों से रोमांटिक गीतों की ओर बढ़ रहा हूं
जियाम
यह एक थाई जॉम्बी एक्शन फिल्म है जो नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इसे 9 जुलाई से OTT प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। यह एक जॉम्बी-एक्शन फिल्म है जो सिंग के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पेशे से एक मय थाई फाइटर है। मुख्य भूमिका मार्क प्रियन सुपरात ने निभाई है।
बैलार्ड
हॉलीवुड फिल्म 'बैलार्ड' 9 जुलाई से प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। यह सीरीज LAPD डिटेक्टिव रेनी बैलार्ड के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार मैगी क्यू ने निभाया है और वह एक नए कोल्ड केस डिवीजन को संभालती है
इसे भी पढ़ें: Spotify पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सिंगर बनें Arijit Singh, Taylor Swift और Ed Sheeran को छोड़ा पीछे
आप जैसा कोई
अब बात करते हैं इस हफ्ते की सबसे खास फिल्म की। आर माधवन और फातिमा सना शेख अभिनीत 'आप जैसा कोई' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसे 11 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
स्पेशल ऑप्स 2
इस हफ्ते लोकप्रिय सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' का दूसरा सीजन रिलीज होने जा रहा है। केके मेनन हिम्मत सिंह के रूप में वापसी कर रहे हैं। 'स्पेशल ऑप्स 2' 11 जुलाई से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। यह सीरीज 2025 के सबसे प्रतीक्षित सीक्वल में से एक है।
नारिवेट्टा
मलयालम फिल्म 'नारिवेट्टा' भी लिस्ट में है। साउथ एक्टर टोविनो थॉमस की यह फिल्म 11 जुलाई से सोनी लिव पर उपलब्ध होगी।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood
अन्य न्यूज़












