अच्छी कहानियों को देता हूं तरजीह: जिमी शेरगिल

नयी दिल्ली। ‘तनु वेड्स मनु’ श्रृंखला की फिल्में हों या ‘स्पेशल 26’, अभिनेता जिमी शेरगिल ढेर सारे कलाकारों वाली फिल्मों को चुनते रहे हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें पटकथाएं पसंद आ जाती हैं तो वह छोटी भूमिकाएं करने से भी नहीं झिझकते हैं। जिमी (45) ने बताया कि उन्होंने अक्सर मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्में ठुकरा दी हैं क्योंकि उन्हें ये भूमिकाएं ज्यादा उत्साहजनक नहीं लगीं। जिमी ने कहा, ‘‘..एक तरफ, मुझे हमेशा मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्मों का प्रस्ताव मिलता रहा है, वहीं दूसरी तरफ ‘ट्रैफिक‘, ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी पटकथाएं मेरे पास आती हैं। मुख्य भूमिकाओं के बजाय मैं इन फिल्मों का चयन करता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्मों में जिस तरह की कहानियां होती हैं, वे तो मैंने पहले ही कर ली हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इन फिल्मों में हमारी भूमिकाएं छोटी हैं लेकिन कहानी दमदार है और इनमें प्रस्तुति देने की काफी गुंजाइश है।’’ अभिनेता एक बार फिर मल्टी-स्टारर फिल्म ‘ट्रैफिक’ में नजर आने वाले हैं जिसमें उन्होंने पुलिस आयुक्त की भूमिका अदा की है। जिमी ने बताया कि इस फिल्म का मलयालम संस्करण देखकर उन्होंने महसूस किया कि उन्हें निश्चित रूप से इसमें काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यह फिल्म दिवंगत निर्देशक राजेश पिल्लै के निर्माण वाली फिल्म है । दक्षिण भारत में यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते थे। इसने मलयालम फिल्म उद्योग के नियम बदलकर रख दिए थे। राजेश का सपना था कि वह बॉलीवुड में एक फिल्म बनाएं।’’ इस फिल्म में प्रसेनजीत चटर्जी, परमब्रत चटर्जी, दिव्या दत्ता, अमोल पराशर और नवोदित कलाकार रिचा पनई भी नजर आएंगे। यह फिल्म छह मई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है।
अन्य न्यूज़