Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

अधिकारियों ने कहा कि गंजम जिले में 250 करोड़ रुपये के निवेश से 20,000 टन की हरित अमोनिया इकाई प्रस्तावित की गई है, जबकि जगतसिंहपुर में 220 करोड़ रुपये के निवेश से एक कृषि रसायन इकाई स्थापित की जाएगी।
ओडिशा सरकार ने बुधवार को 1,332.80 करोड़ रुपये के निवेश की 11 औद्योगिक परियोजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्य सचिव मनोज आहूजा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय एकल खिड़की मंजूरी प्राधिकरण (एसएलएसडब्ल्यूसीए) ने खाद्य और समुद्री भोजन प्रसंस्करण, कपड़ा और परिधान, रसायन, हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया, पर्यटन, लॉजिस्टिक और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) जैसे क्षेत्रों में प्रस्तावों को मंजूरी दी।
उन्होंने कहा कि परियोजनाएं अंगुल, कटक, ढेंकनाल, गंजम, जगतसिंहपुर, खुर्दा और मयूरभंज जिलों में लागू की जाएंगी। अधिकारियों ने कहा कि गंजम जिले में 250 करोड़ रुपये के निवेश से 20,000 टन की हरित अमोनिया इकाई प्रस्तावित की गई है, जबकि जगतसिंहपुर में 220 करोड़ रुपये के निवेश से एक कृषि रसायन इकाई स्थापित की जाएगी।
अन्य न्यूज़












