Ganesh Chaturthi पर एक साथ दिखे गोविंदा और सुनीता, तलाक की अफवाहों को किया खारिज

Govinda and his wife Sunita Ahuja
Prabhasakshi
एकता । Aug 27 2025 6:02PM

गणेश चतुर्थी पर गोविंदा और सुनीता ने तलाक की खबरों को सिरे से नकारा! सुनीता आहूजा ने कहा, "हमें कोई अलग नहीं कर सकता," और बेटे यशवर्धन ने गणपति स्थापना कर फैमिली बॉन्ड दिखाया, जिससे सेलेब न्यूज की सभी अफवाहें शांत हुईं।

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें कुछ समय से चल रही थीं। लेकिन, गणेश चतुर्थी पर दोनों ने अपने बेटे यशवर्धन के साथ मिलकर इस अफवाह को गलत साबित कर दिया।

अफवाहों पर सुनीता आहूजा का बयान

तलाक की खबरों का खंडन करते हुए सुनीता ने कहा, 'अगर कुछ हुआ होता, तो आज हम इतने करीब नहीं होते। हमें कोई अलग नहीं कर सकता। मेरा गोविंदा सिर्फ़ मेरा है। जब तक हम कुछ न कहें, कृपया इस बारे में कुछ न बोलें।' उन्होंने यह भी बताया कि गोविंदा के करियर की शुरुआत से ही उनके घर में गणपति की स्थापना की परंपरा रही है।

इसे भी पढ़ें: आईटी कर्मचारी अपहरण मामले में Lakshmi Menon से पूछताछ की संभावना, एक्ट्रेस हुई फरार

बेटे के लिए आशीर्वाद मांगा

सुनीता ने बताया कि इस साल उनके बेटे यशवर्धन की फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है, इसलिए उन्होंने यशवर्धन से गणपति की स्थापना करवाई। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका बेटा भी अपने पिता की तरह नाम, सम्मान और प्यार कमाएगा।

तलाक की अफवाहों का किया खंडन

पिछले साल दिसंबर में सुनीता द्वारा बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर करने की अपुष्ट खबरें सामने आई थीं, जिसने इन अफवाहों को और हवा दी। लेकिन, गणेश चतुर्थी के दौरान परिवार की एकजुटता ने इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया। गोविंदा और उनके परिवार ने इस मौके पर बाहर जमा हुए पत्रकारों को मिठाइयां भी बांटी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़