दूसरा बेबी आने से पहले भारती ने किया खुलासा; तीसरे बेबी की तैयारी, पति हर्ष बोले- 'हम रुकेंगे नहीं'

harsh and bharti
Instagram

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया जल्द अपने दूसरे बेबी के पैरेंट्स बनने वाले हैं। भारती और हर्ष ने तीसरे बच्चे के लिए अपनी योजना बताकर सोनाली बेंद्रे को हैरान कर दिया। इस बीच, दूसरे बेबी के आने से पहले ही हर्ष ने तीसरे बेबी तक को लेकर बात की है।

भारती सिंह में कॉमेडी के जरिए जनता का खूब सारा प्यार लूटा है। आपको बता दें कि, कॉमेडियन भारती सिंह और स्क्रीनराइटर-टीवी होस्ट हर्ष लिंबाचिया दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस कपल ने इस बार एक बेटी होने की इच्छा जताई है। हालांकि, अपने यूट्यूब चैनल भारती टीवी पर एक हालिया पॉडकास्ट में, हर्ष ने बताया कि वे पहले से ही तीसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, भारती ने यह तक कह दिया कि जब तक मैं मरती नहीं, हम करते रहेंगे बेबी प्लान। हम रुकेंगे नहीं।

हर्ष बोले हम रुकेंगे नहीं

दरअसल, भारती और हर्ष का पॉडकास्ट चैनल है जहां दोनों सोनाली बेंद्रे से बात करते हैं। इस दौरान सोनाली मदरहुड के बारे में डिस्कस करते हुए बोलती हैं कि उनका एक ही बेटा है। इसके बाद भारती अपनी मां बनने की जर्नी के बारे में बात करती हैं तो सोनाली बोलती हैं कि आप पहले ही अनुभवी मां हैं। तभी हर्ष कहते हैं कि हम रुकेंगे नहीं, भारती।

अगर इस बार भी लड़का हुआ तो…

हर्ष आगे कहते हैं कि, 3 मेरा लकी नंबर है। भारती फिर बोलती हैं कि ये कहता है मह रुकेंगे नहीं। हमें बेबी गर्ल चाहिए, अगर इस बार भी लड़का हुआ तो हम एक बार और ट्राई करेंगे। भारती ने पूछा कि तीसरी बार भी लड़का हुआ तो हर्ष बोलते हैं कि हम फिर ट्राई करेंगे, मतलब जब तक मैं मरती नहीं हूं, मैम, हम करते रहेंगे। इस पर फिर हर्ष बोलते हैं कि लड़की हो या लड़का,हमने पहले प्लान किया था कि हम एक और बच्चा नहीं करेंगे। लेकिन अगर इस बार भी लड़का हुआ तो मुझे लड़की भी चाहिए।

भारती और हर्ष की शादी

आपको बता दें कि, भारती और हर्ष ने साल 2017 में शादी की थी। साल 2022 में फिर दोनों को बेटा हुआ लक्ष। इसी साल अक्तूबर में कपल ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़