रचना तिवारी ने पानी में भीगकर स्टेज पर लगाए जबरदस्त ठुमके, खुद पर काबू करना लोगों के लिए हुआ मुश्किल, देखें वीडियो

rachna tiwari
एकता । Dec 13 2021 6:07PM

वायरल वीडियो में हरियाणा की इस मशहूर डांसर ने स्टेज पर हल्का हल्का सुरूर है जैसे कई गानों पर ऐसा कमरतोड़ डांस किया जिसे देखकर दर्शकों के पसीने छूट गए। हद तो तब हो गई जब रचना तिवारी ने डांस के दौरान अपने ऊपर पानी डाल लिया।

हरियाणवी इंडस्ट्री में स्टेज डांसर्स की एक झलक पाने के लिए लोग तरसते हैं। उनके सेक्सी डांस मूव्स देखने के लिए हजारों लोग उनके शो में बिना समय गवाए पहुंच जाते हैं। हरियाणवी डांसर्स भी अपने चाहने वालों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, उनका नाम सुनते ही लोग के दिलों की घंटियां बजने लगती है। हरियाणा में स्टेज पर डांस करके उन्होंने यह शोहरत हासिल की। हरियाणवी इंडस्ट्री में अब और भी डांसर्स उभर रहे हैं जो अपने लटके झटकों से लोगों को मदहोश करने में लगे हैं। इन डांसर्स को स्टेज पर डांस करते देख लोग अपना आपा खो देते हैं।

इसे भी पढ़ें: उर्फी के बैकलेस टॉप में दिखती ब्रा पर अटकी फैंस की नजरें, बोले- ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहे

ऐसी ही एक डांसर है रचना तिवारी, इनका एक डांस वीडियो कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हरियाणा की इस मशहूर डांसर ने स्टेज पर हल्का हल्का सुरूर है जैसे कई गानों पर ऐसा कमरतोड़ डांस किया जिसे देखकर दर्शकों के पसीने छूट गए। हद तो तब हो गई जब रचना तिवारी ने डांस के दौरान अपने ऊपर पानी डाल लिया। इसके बाद पूरी तरह से गीली होकर उन्होंने स्टेज पर ठुमके लगाए। उनके भीगे बदन और बोल्ड डांस मूव्स को देखकर लोगों की आँखें फटी की फटी रह गईं।

इसे भी पढ़ें: ऐसी बोल्ड कॉस्ट्यूम पहनकर पानी में उतरी नोरा फेतही, फोटो देख पागल हुए फैंस

अपने दर्शकों को रिझाना रचना तिवारी को बखूबी आता है। रचना तिवारी की लोकप्रियता का अंदाजा आप उनकी वायरल हो रही वीडियो को देखकर लगा सकते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे रचना के डांस शुरू करते ही लोग जोर जोर से चिल्लाने लगते हैं। उनकी हर वीडियो को लगभग 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं और हजारों की संख्या में लाइक मिल चुके हैं। वीडियो पर कमेंट की बात करें तो लोग खुलकर अपनी राय रखते हैं। इससे पहले भी रचना तिवारी के कई गाने वायरल हुए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़