हिना खान और धीरज धूपर की बेहतरीन केमिस्ट्री! एक दूसरे के प्यार में गुम नजर आये, देखें तस्वीरे

टीवी शो नागिन 5 की शुरुआत हो चुकी है और नागिन 5 में सबसे बड़ी आदि नागिन बनकर एक्ट्रेस हिना खान आयी थी। इस फिक्शन शो में हिना खान के अलावा एक्टर धीरज धूपर भी थे। हिना खान और धीरज धूपर की जोड़ी लोगों को पसंद आयी थी।
टीवी शो नागिन 5 की शुरुआत हो चुकी है और नागिन 5 में सबसे बड़ी आदि नागिन बनकर एक्ट्रेस हिना खान आयी थी। इस फिक्शन शो में हिना खान के अलावा एक्टर धीरज धूपर भी थे। हिना खान और धीरज धूपर की जोड़ी लोगों को पसंद आयी थी। हिना खान नागिग 5 का हिस्सा ज्यादा समय के लिए नहीं रही। वह कुछ एपिसोड के लिए ही शो में आयी थी। कुछ समय में ही उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी कि लोगों ने डिमांड की कि वह हिना खान और धीरज धूपर को साथ देखना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें: जेनिफर विंगेट, निया शर्मा को BEAT करते हुए हिना खान बनीं टीवी की 'Most Desirable Woman’
अब हिना खान और धीरज धूपर साथ में एक म्युजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं। हिना खान से इस नये वीडियो सॉन्ग की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है। तस्वीर में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
धीरज धूपर ने भी सॉन्ग से हिना खान के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि कुछ स्पेशन आप लोगों के लिए आने को तैयार है। जल्द ही।View this post on Instagram
धीरज धूपर एक भारतीय टीवी अभिनेता और मॉडल हैं, जिन्हें मशहूर शो ससुराल सिमर का में प्रेम भारद्वाज और कुंडली भाग्य में करण लूथरा के किरदार के लिए जाना जाता है। वहीं हिना खान की बात करें तो हिना टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। उन्होंने कई रियलटी शो किए हैं और साथ में उन्होंने अपने लीड रोल वाली बॉलीवुड फिल्म हेक्ड भी की है।
We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़












