हिंदी विवाद मामला: सोनू निगम बोले- देश को भाषा के नाम पर मत बांटो

sonu nigam
ANI

सोनू निगम का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले ही हिंदी के राष्ट्रहोने को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और कन्नड़ अभिनेता किच्छा सुदीप के बीच ट्विटर पर बहस हो गयी थी। अजय देवगन ने ट्वीट किया था कि, हिंदी हमारी राष्ट्रीय थी, है और हमेशा रहेगी।

नयी दिल्ली। सिनेमा जगत में हिंदी विवाद को लेकर गायक सोनू निगम का कहना है कि हिंदी देश की राष्ट्रीय नहीं है और इसे गैर-हिंदी भाषी लोगों पर थोपने की कोशिश से देश के लोगों में आपसी मनमुटाव और दरार ही पैदा होगी। सोनू निगम का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले ही हिंदी के राष्ट्रहोने को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और कन्नड़ अभिनेता किच्छा सुदीप के बीच ट्विटर पर बहस हो गयी थी। अजय देवगन ने ट्वीट किया था कि, हिंदी हमारी राष्ट्रीय थी, है और हमेशा रहेगी। 

इसे भी पढ़ें: Lock Upp Updates: कपड़े उतार कर सबके सामने नहाने लगीं पूनम पांडे, वीडियो देख उड़े फैंस के होश

दरअसल, सुदीप ने ट्वीट कर कहा था कि हिंदी अब राष्ट्र नहीं है। इसी का जवाब देने के लिए अजय ने ट्वीट किया था अजय ने टि्वटर पर लिखा था, किच्चा सुदीप, मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय नहीं है तो आप अपनी मातृकी फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृऔर राष्ट्रीय थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन। सोमवार को यहां एक कार्यक्रम में जब सोनू निगम से हिंदी को लेकर हो रही इस बहस पर उनके रुख के बारे में पूछा गया, तो गायक ने कहा कि वह हैरान थे कि यह चर्चा का विषय भी है। 

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस फिल्म के किसिंग सीन ने मचाया था खूब बवाल, इतने मिनट तक फिल्माया गया था यह सीन

गायक ने कहा, मुझे नहीं लगता कि संविधान में कहीं भी यह लिखा है कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय है। यह सबसे अधिक बोली जाने वाली हो सकती है, मैं इसे समझता हूं, लेकिन यह राष्ट्रनहीं है। अजय देवगन की इन टिप्पणियों ने हिंदी थोपने के मुद्दे पर एक व्यापक बहस छेड़ दी थी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के सिद्धारमैया और जनता दल-सेक्यूलर के एचडी कुमारस्वामी समेत कई अन्य लोगों ने भारत की भाषाई विविधता के समर्थन में वक्तव्य दिए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़