मैं एक डांस स्कूल खोलना चाहता हूं: टाइगर श्राफ

[email protected] । Apr 27 2016 5:46PM

‘हीरोपंती’ और कई ऑनलाइन वीडियो में अपने शानदार डांस के लिए जाने जाने वाले अभिनेता टाइगर श्राफ की ख्वाहिश देश भर में प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने के लिए एक डांस स्कूल खोलने की है।

नयी दिल्ली। ‘हीरोपंती’ और कई ऑनलाइन वीडियो में अपने शानदार डांस के लिए जाने जाने वाले अभिनेता टाइगर श्राफ की ख्वाहिश देश भर में प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने के लिए एक डांस स्कूल खोलने की है। अभिनेता डांस प्रतियोगिता पर आधारित टेलीविजन कार्यक्रमों के प्रशंसक नहीं हैं और उनका मानना है कि नवोदित कलाकारों के लिए यह स्कूल एक बेहतर मंच होगा। टाइगर ने बताया, ‘‘मैं वंचितों सहित हर किसी के लिए डांस स्कूल खोलना चाहता हूं। बहुत सारी प्रतिभाएं हैं जिन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोग डांस प्रतियोगिता के जरिए अपना रास्ता बनाते हैं जिसके मैं बिल्कुल खिलाफ हूं। अगर मैं खुद से अपना नाम कमाने में सक्षम हूं तो मैं निश्चित रूप से एक डांस स्कूल खोलूंगा।’’ एक डांसर के रूप में अपनी प्रेरणा के बारे में पूछे जाने पर 26 वर्षीय अभिनेता रितिक रौशन का नाम लेते हैं और उनके नृत्य कौशल में सरलता पाते हैं।इस बीच, अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म ‘बागी’ को लेकर उत्साहित हैं। साजिद नाडियावाला की इस फिल्म में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी नजर आने वाली हैं।शब्बीर खान निर्देशित यह फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़