The Bhootnii की स्क्रीनिंग पर पहुंचे Ibrahim Ali Khan, रुमर्ड गर्लफ्रेंड Palak Tiwari के भाई के साथ मस्ती करते आए नजर

बुधवार को मुंबई में आयोजित 'द भूतनी' की स्क्रीनिंग में इब्राहिम अपनी कथित गर्लफ्रेंड पलक को सपोर्ट करने पहुंचे। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इब्राहिम एक्ट्रेस के छोटे भाई रेयांश कोहली के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो पलक ग्रीन सलवार-कुर्ता में चमचमा रही थीं। वहीं, इब्राहिम ने आउटिंग के लिए स्लीक ब्लैक टी और ब्लू डेनिम चुना।
फिल्म 'भूतनी' की स्क्रीनिंग चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि इसमें एक्टर इब्राहिम अली खान मौजूद थे। स्क्रीनिंग में इब्राहिम एक्ट्रेस पलक तिवारी को सपोर्ट करने पहुंचे थे। इतना ही नहीं एक्टर पलक के भाई के साथ मस्ती करते भी नजर आए। इस वाकये के वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं जिसके बाद एक बार फिर इब्राहिम और पलक के रोमांस की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है।
बुधवार को मुंबई में आयोजित 'द भूतनी' की स्क्रीनिंग में इब्राहिम अपनी कथित गर्लफ्रेंड पलक को सपोर्ट करने पहुंचे। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इब्राहिम एक्ट्रेस के छोटे भाई रेयांश कोहली के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो पलक ग्रीन सलवार-कुर्ता में चमचमा रही थीं। वहीं, इब्राहिम ने आउटिंग के लिए स्लीक ब्लैक टी और ब्लू डेनिम चुना।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: The Bhootni Review: एक हॉरर-कॉमेडी जो डराने के साथ-साथ दिल भी छू जाती है
पलक तिवारी के साथ रोमांस पर क्या बोले इब्राहिम?
हाल ही में फिल्मफेयर से बात करते हुए इब्राहिम ने पलक के साथ अपने रोमांस की अफवाहों के बारे में खुलकर बात की। इब्राहिम से पूछा गया कि क्या वह 'किसी खास मिस पलक तिवारी के बारे में बात कर सकते हैं', लेकिन वह इस बारे में बात करने या बहुत ज़्यादा विस्तार से बताने से कतराते रहे। उन्होंने बस इतना दावा किया कि वह एक 'अच्छी दोस्त' हैं और वह 'प्यारी' हैं। उन्होंने कहा, 'वह एक अच्छी दोस्त हैं। हां, वह प्यारी हैं। बस इतना ही।'
इब्राहिम और पलक को कई बार सार्वजनिक रूप से एक साथ देखा गया है, और यह भी अफवाह थी कि उन्होंने मालदीव और गोवा में एक साथ छुट्टियां मनाई हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़












