IIFA Award 2018 की रंगीन शाम, ग्रीन कार्पेट पर चले बॉलीवुड सितारे, देखें तस्वीरें

IIFA Award 2018  Bollywood stars on green carpet
[email protected] । Jun 23 2018 1:14PM

हर साल बॉलीवुड सितारें आईफा अवार्ड्स में अपना जलवा बिखेरते है इस साल के जश्न का शुरुआत 22 जून की रात से हो बॉलीवुड के सारे सितारे थाईलैंड में पहुंच चुके हैं। जश्न शुरू हो चुका साथ ही ग्रीन कार्पेट पर सितारों का जमावड़ा लग चुका है।

हर साल बॉलीवुड सितारें आईफा अवार्ड्स में अपना जलवा बिखेरते है इस साल के जश्न का शुरुआत 22 जून की रात से हो बॉलीवुड के सारे सितारे थाईलैंड में पहुंच चुके हैं। जश्न शुरू हो चुका साथ ही ग्रीन कार्पेट पर सितारों का जमावड़ा लग चुका है। हर कोई बेहतरीन लग रहा है। और ग्रीन कार्पेट सितारों से जगमगा रहा है। इससे पहले शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन सबको चोट लग चुकी है।

शाहिद कपूर तो चोट के कारण, आईफा से बाहर हो चुके हैं वहीं अर्जुन और कार्तिक चोट के बावजूद परफॉर्म करेंगे। वहीं इस साल की आइफा का केंद्र होंगी रेखा, जो 21 साल बाद परफॉर्म करेंगी।

इस साल शायद नोमिनेटिड नाम आपको निराश कर सकते है। जैसे कि बेस्ट स्टोरी की कैटेगरी में इस साल, आईफा को पांच नॉमिनेशन भी पूरे नहीं मिल पाए इसलिए उन्होंने तीन में ही कहानी समेट दी है। जबकि इस साल बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, हिंदी मीडियम, तुम्हारी सुलु जैसी शानदार कहानियां, बॉलीवुड के पास थीं। मुख्य अवार्ड्स 24 तारीख को दिए जाएंगे। तब तक स्टार्स थाईलैंड में इंजॉय करने वाले हैं। देखिए, ग्रीन कार्पेट पर सितारों की तस्वीरें -

दीया मिर्ज़ा 

दीया मिर्ज़ा ग्रीन कार्पेट पर और ग्रीनरी बिखेरती नज़र आईं। 

उर्वशी रौतेला 

उर्वशी रौतेला काफी हॉट लग रही है उनका रेड कार्पेट लुक्स हमेशा डिमांड में रहते हैं।

बॉबी देओल

बॉबी देओल, अब बॉडी देओल बन चुके हैं तो फिर वो अवार्ड शो में भी दिखेंगे ही। शाहिद कपूर अपनी चोट की वजह से परफॉर्म नहीं कर रहे और माना जा रहा है कि उनकी जगह, बॉबी लेंगे।

कृति सैनन 

कृति सैनन और अर्जुन कपूर एक साथ परफॉर्म करने वाले हैं। अपने गानों के मेडले पर।

करण जौहर 

करण जौहर जहां जाते हैं, आस पास थोड़ी चमक तो ऐसे ही हो जाती है।

लूलिया वंतूर 

सलमान की खास दोस्त लूलिया वंतूर भी ग्रीन कार्पेट पर दिखीं। अब बस मनाइए कि वो स्टेज पर सेलफिश ना गाएं।

वरूण धवन

वरूण धवन और उनकी मुस्कान की चमकान कभी भी, कहीं भी, किसी का भी मूड अच्छा कर सकता है।

अर्जुन कपूर 

अर्जुन कपूर भी फिलहाल चोटिल हैं। लेकिन चोट के बावजूद वो परफॉर्म करेंगे।

कोंकणा सेन शर्मा

लिपस्टिक वोमनिया कोंकणा सेन शर्मा हमेशा की तरह शानदार दिख रही हैं।

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर काफी समय से एक्शन से गायब हैं लेकिन ग्रीन कार्पेट पर वो बेहद हसीन लग रही हैं।

दिव्या खोसला कुमार 

दिव्या खोसला कुमार और भूषण कुमार रेड कार्पेट पर एक साथ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़