इम्तियाज अली ने अरुणाचल में शूटिंग करने की इच्छा जताई

imtiaz-ali-expressed-his-desire-to-shoot-in-arunachal
[email protected] । Oct 28 2018 2:57PM

अली यहां के तवांग में हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली से संबंधित ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के नार्थ ईस्ट चैप्टर के शुभांरभ के अवसर पर आये थे। अली ने कहा कि अरुणाचल बहुत खूबसूरत जगह है और यहां का प्राकृतिक सौंदर्य मनभावन है।

ईटानगर। ‘जब मी मेट’, ‘हाइवे’ और ‘रॉकस्टार’ जैसी फिल्में बनाने वाले दिग्गज निर्देशक इम्तियाज अली ने अरुणाचल प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा करते हुये अपनी आगामी फिल्मों की यहां शूटिंग करने की इच्छा जताई वहीं मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने निर्देशक की इस पहल का स्वागत किया है। यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। 

अली यहां के तवांग में हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली से संबंधित ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के नार्थ ईस्ट चैप्टर के शुभांरभ के अवसर पर आये थे। अली ने कहा कि अरुणाचल बहुत खूबसूरत जगह है और यहां का प्राकृतिक सौंदर्य मनभावन है। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फिल्मों के माध्यम से अपना योगदान देना उन्हें अच्छा लगेगा। 

खांडू ने उनकी इस पेशकश की सराहना करते हुये कहा कि राज्य में शूटिंग के लिए एकल खिड़की प्रणाली पहले से ही काम कर रही है। इसके अलावा सरकार की कोशिश है कि फिल्मकारों को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जाएं। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने में सिनेमा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़