इंडियन आइडल 12 सिंगर Sayli Kamble ने रचाई सगाई, देखें समारोह में कौन-कौन आया

Indian Idol 12 singer Sayli Kamble got engaged, see who attended the ceremony
रेनू तिवारी । Dec 23 2021 6:17PM

शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में इंडियन आइडल 12 के मंच पर अपनी आवाज से जादू बिखेरने वाली सायली कांबले ने भी अपनी जिंदगी को किसी के संग बिताने का फैसला कर लिया है। इंडियन आइडल 12 की फाइनलिस्ट सायली कांबले ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड धवल से सगाई की है।

शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में इंडियन आइडल 12 के मंच पर अपनी आवाज से जादू बिखेरने वाली सायली कांबले ने भी अपनी जिंदगी को किसी के संग बिताने का फैसला कर लिया है। इंडियन आइडल 12 की फाइनलिस्ट सायली कांबले ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड धवल से सगाई की है। उनके मंगेतर ने सगाई समारोह से सोशल मीडिया तस्वीरें साझा की है जिसमें वह सायली के साथ एक रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। गायिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक तस्वीर पोस्ट की। समारोह में इंडियन आइडल 12 के निहाल टौरो, नचिकेत लेले और अंजलि गायकवाड़ भी समारोह में शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: अनिल कपूर इस अदाकारा पर थे फिदा, प्यार के लिए पत्नी को छोड़ने के लिए थे तैयार!

सायली के मंगेतर धवल ने अपने सगाई समारोह से एक तस्वीर साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने अपनी प्रेमिका के लिए एक प्यारा सा नोट पोस्ट किया जिसमें लिखा था, "मैं हमेशा तुम्हारे साथ हंसने के लिए, जब तुम नीचे हो तो तुम्हें उठाने के लिए, और जीवन में हमारे सभी कारनामों के माध्यम से बिना शर्त प्यार करने के लिए हमेशा रहूंगा। आखरी सांस तक तुम्हे प्यार करता रहूंगा।"

सायली और धवल ट्रेडिशनल आउटफिट में एक दूसरे को कंप्लीट कर रहे थे। जहां गायिका गुलाबी पोशाक में खूबसूरत लग रही थी, वहीं उसके मंगेतर ने काले रंग का बंदगला पहना था। कैमरे के लिए पोज देते हुए ये कपल मुस्कुरा रहा था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़