कभी स्टेशन तो कभी रो़ड पर करते थे जूते पॉलिश, अब बने इंडियन आइडल के ''हीरो''

नई दिल्ली। लंबे समय से चल रहा सुरों का सबसे बड़ा संग्राम इंडियन आइडल का 11वां सीजन समाप्त हो गया है और इस साल जिस आवाज ने पूरे भारत का दिल जीता है वो और कोई नहीं बल्कि सनी हिन्दुस्तानी हैं। भटिंडा के रहने वाले सनी ने अपनी जिदंगी में भी नहीं सोचा होगा कि वह इस मुकाम पर अपना परचम लहरा पाएंगे। इंडियन आइडल की ट्रॉफी के साथ अपनी मां के चेहरे पर आई मुस्कान सनी के लिए सबसे बड़ी जीत रही। आज जिस सनी को पूरा हिंदुस्तान इंडियन आइडल के विनर के रूप में जानता है उसी सनी ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। यह जीत उनके लिए एक ख्वाब जैसा था। आइये आज हम आपको बताते हैं कि कौन है सनी और क्या है इनकी कहानी।
कभी बूट पॉलिश करते थे सनी हिन्दुस्तानी
कभी स्टेशन तो कभी रो़ड पर जूते पॉलिश का काम कर परिवार का गुजारा करने वाले सनी की जिदंगी काफी उतार-चढ़ाव में बीती। आपको यह जानकर भी हैरानी होगी की सनी की मां ने गुब्बारे बेचकर अपने परिवार को चलाया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि आज सनी अगर इंडियन आइडल के स्टेज पर लंबे समय तक टिके है तो उसके पिछे भी उनकी खुद की मेहनत है। बता दें कि जब सनी को इंडियन आइडल का विजेता बनाया गया तो वहां उनकी मां भी मौजूद थी और अपने बेटे की इस जीत की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी। उनकी इस बदहाल जिंदगी के बारे में आप सबको पहले एपिसोड से ही पता होगा लेकिन अपनी इस जिंदगी को याद करते हुए इंडियन आइडल का विजेता बन जाना सनी हिन्दुस्तानी के लिए एक ख्वाब जैसा रहा।
इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के किराएदार बने आयुष्मान खुराना, देखें तस्वीरे
इंडियन आइडल' के दौरान मिले मौके
इंडियन आइडल शो के दौरान उन्हें न सिर्फ दर्शकों का प्यार मिला बल्कि बॉलीवुड का भी काफी प्यार मिला। सनी को शो के दौरान इमरान हाशमी की फिल्म 'द बॉडी' में गाना गाने को मिला। साथ ही कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' में भी उनको गाना गाने को मिला। जावेद अख्तर के लिखे गाने पर भी सनी ने शंकर महादेवन के साथ जुगलबंदी की है।
इंडियन आइडल से बदली सनी की जिंदगी
इंडियन आइडल का विजेता बनने से सनी की जिंदगी अब पहले जैसी नहीं रहेगी। उन्होंने न सिर्फ जीत की ट्रॉफी हासिल की बल्कि अपने साथ 25 लाख का इनाम और एक शानदार टाटा अल्ट्रोज कार भी जीता है। सिर्फ यही नहीं अपने कॅरियर के शानदार आगाज के लिए सनी को टी-सीरीज के अगले गाने में गाने का बेहतरीन मौका भी मिला है।
अन्य न्यूज़