आलिया भट्ट के फोन वॉलपेपर पर है ये किसकी तस्वीर? अंगूठे से छिपाया प्यार का चेहरा

is-that-ranbir-kapoor-on-alia-bhatt-phone-wallpaper
रेनू तिवारी । Mar 5 2020 2:29PM

आलिया रणबीर कपूर के प्यार में है। खबरें ये भी है कि आलिया और रणबीर की शादी इस साल हो सकती है। पिछले साल दोनों अपने-अपने काम में काफी बिजी थे इस लिए शादी को टाल दिया गया था। दोनों 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

 जब हम प्यार में होते हैं तो बहुत सी ऐसी चीजें करते हैं जिससें कोई खास असर तो नहीं पड़ता लेकिन अपने आपको खुशी मिलती है। प्यार में हम कई बार अपने पार्टनर के साथ तस्वीरें शेयर करते है,  छोटी-मोटी कविता लिखते है, व्हाट्सअप पर डीपी लगाते हैं। एक चीज़ और है जिसे अकसर लड़के-लड़कियों को करते देखा गया है... वो ये है कि अपने प्यार को अपनी नजर के सामने रखने के लिए लड़के-लड़कियां कई बार अपनी पार्टनर की फोटो को अपना वॉलपेपर फोटो बनाती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी कुछ ऐसा ही किया हुआ है। आलिया रणबीर कपूर के प्यार में है। खबरें ये भी है कि आलिया और रणबीर की शादी इस साल हो सकती है। पिछले साल दोनों अपने-अपने काम में काफी बिजी थे इस लिए शादी को टाल दिया गया था। दोनों 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। 

आलिया भट्ट अपने परिवार के साथ एक इवेंट में पहुंची थी, इस दौरान उनके साथ उनकी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट थी। आलिया ने जब परिवार के साथ एंट्री की तो मीडिया के कैमरों ने उनकी तस्वीरें लेनी शुरू कर दी। इस दौरान आलिया ने बेबी पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी। आलिया ने अपना फोन राइट हैंड में पकड़ा हुआ है। फोन पर ध्यान दें तो आपको साफ दिखाई पड़ेगा कि आलिया ने अपने फोन का वॉलपेपर अपनी और रणबीर कपूर की तस्वीर को बना रखा है। 

इसे भी पढ़ें: सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉंच पर निशाना बने रणवीर सिंह, जमकर लगी क्लास!

ये बात इस लिए सामने आ गयी क्योंकि इस दौरान आलिया के फोन की स्क्रिन लाइट ओपन हो गई थी और मीडिया के सामने आ गयी। 

आयुष्मान-जितेंद्र की लव स्टोरी देखनी है तो जरूर देखें 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान'

All the updates here:

अन्य न्यूज़