बॉर्डर से लेकर LOC कारगिल तक, जे पी दत्ता ने बढ़ाया जवानों का हौसला

j-p-dutta-encouraged-the-increased-jawans
हेमा पंत । Oct 3 2018 5:23PM

दुनिया भर से लोग उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे है। जे पी दत्ता ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी से शादी की है, जिनसे उन्हें दो लड़किया निधि और सिद्धि हैं।

 यूं तो बॉलीवुड में देश भक्ति पर तमाम फिल्मे बनाई जाती है और बनी भी है लेकिन इसी श्रेणी में मनोज कुमार के बाद अगर किसी को देश भक्ति पर फिल्मे बनाने का श्रेय जाता है तो वह है बॉलीवुड के प्रोडूसर/ डॉरेक्टर जे पी दत्ता। जी हां, जे पी दत्ता ने बॉलीवुड को ऐसी तमाम यादगार फिल्मे दी है, जिन्हे हम अभी तक अपने ज़ेहन से निकाल नहीं पाए है। जे पी दत्ता का जन्म 3 अक्टूबर 1949 को  मुंबई (महारष्ट्र) में हुआ था।

दुनिया भर से लोग उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे है। जे पी दत्ता ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी से शादी की है, जिनसे उन्हें दो लड़किया निधि और सिद्धि हैं। साल 1998 में इन्हे 'नेशनल अवार्ड फॉर बेस्ट फीचर फिल्म ओन नेशनल इंटीग्रेशन' सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के लिए राष्ट्रपति द्वारा नवाजा गया। इस अवार्ड को 'अमेरिकन अकादमी अवार्ड्स के बराबर माना गया।

जे पी दत्ता की कुछ ऐसी फिल्मे जिन्हे उन्होंने खुद लिखा, डायरेक्ट और प्रोडूस किया है। बॉर्डर (1997), रिफ्यूजी (2000), LOC कारगिल (2003) , उमराओ जान (2006)। हाल ही में कुछ समय पहले जे पी दत्ता फिर से एक बार बॉलीवुड में अपनी फिल्म' पलटन' लेकर आये थे, जो कुछ हद तक फिल्म बॉर्डर की याद को ताज़ा करती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़