सेमिनार के दौरान महिला के बालों में थूकते दिखें हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

Jawed Habib
एकता । Jan 6 2022 8:40PM

हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक ट्रेनिंग सेमिनार अटेंड करने पहुंचे थे। सेमिनार में लोगों को टिप्स देते हुए सैलून की कुर्सी पर बैठी महिला के बालों में थूकते हुए हबीब ने कहा कि अगर पानी की कमी है ना.. इस थूक में जान है।

देश के सबसे लोकप्रिय हेयर स्टाइलिस्ट में से एक जावेद हबीब इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल उनका एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा जिसमें वह एक महिला के सिर पर थूकते नजर आ रहे हैं। अपनी इस हरकत की वजह से जावेद हबीब विवादों में घिर गए हैं। उनकी ऐसी बेहूदा हरकत देखकर लोग काफी भड़के हुए हैं और हेयर स्टाइलिस्ट को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।

आईये आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है। हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक ट्रेनिंग सेमिनार अटेंड करने पहुंचे थे। सेमिनार में लोगों को टिप्स देते हुए सैलून की कुर्सी पर बैठी महिला के बालों में थूकते हुए हबीब ने कहा कि अगर पानी की कमी है ना.. इस थूक में जान है। हबीब की बात पर सेमिनार अटेंड करने पहुंचे लोग वीडियो में ताली बजाते और हंसते हुए सुनाई दे रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुईं है कि वीडियो किस दिन का है।

वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरा नाम पूजा गुप्ता है और मैं वंशिका ब्यूटी पार्लर के नाम से मेरा पार्लर है और मैं बड़ौत की रहने वाली हूं। मैंने कल जावेद हबीब सर का सेमिनार अटेंड किया था जावेद हबीब सर का और उन्होंने ऑन द स्टेज मुझे हयर कट के लिए इनवाइट किया था और उन्होंने इतना मिसबिहेव किया। उन्होंने यह दिखाया कि अगर आपके पास पानी न हो तो आप थूक से भी हेयर कट करा सकते हो। तो मैंने हयर कट नहीं करवाया। मैं अपनी गली के नुक्कड़ के नाई से हेयर कट करा लूंगी, पर कभी जावेद हबीब से नहीं। मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने संज्ञान लेते हुए यूपी के डीजीपी को वायरल वीडियो की सत्यता की तुरंत जांच करने और उचित कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़