कलिंग सेना ने कहा, शाहरूख के ओडिशा आने पर होगा विरोध

kalinga-sena-said-shahrukh-will-face-protests-in-odisha
[email protected] । Nov 23 2018 10:23AM

शाहरूख खान का यहां अगले सप्ताह 2018 पुरुष हॉकी विश्व कप समारोह में आने का कार्यकम है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खान को यहां आने के लिए आमंत्रित किया है।

भुवनेश्वर। ओडिशा के एक स्थानीय संगठन ने धमकी दी है कि अगर अभिनेता शाहरूख खान अगले सप्ताह यहां होने वाले कार्यक्रम में आते हैं तो उन्हें काले झंडे दिखाये जायेंगे और स्याही फेंकी जायेगी। 

कलिंग सेना नाम के इस संगठन के मुखिया हेमंत रथ ने कहा है कि खान ने आज से 17 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘अशोका’ में ओडिशा और यहां के लोगों का अपमान किया था। संगठन में इस बावत एक नवम्बर को पुलिस में रिपोर्ट भी लिखाई है। 

शाहरूख खान का यहां अगले सप्ताह 2018 पुरुष हॉकी विश्व कप समारोह में आने का कार्यकम है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खान को यहां आने के लिए आमंत्रित किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़