कंगना रनौत ने दिया राजनीति में आने के संकेत, हिमाचल की इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव!

Kangana
creative common
अभिनय आकाश । Oct 29 2022 8:16PM

राजनीति में शामिल होने की उनकी योजना के बारे में पूछे जाने पर कंगना रनौत ने आजतक से कहा कि हालात के मुताबिक अगर भाजपा सरकार मेरी भागीदारी को चाहेगी तो मैं सभी प्रकार की भागीदारी के लिए तैयार हूं।"

अभिनेत्री कंगना रनौत ने राजनीति में आने का संकेत देते हुए कहा है कि अगर जनता चाहती है और अगर भाजपा उन्हें टिकट देती है तो वह हिमाचल प्रदेश में मंडी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। कंगना रनौत ने दिया राजनीति में आने के संकेत देते हुए कहा कि मैं सभी प्रकार की भागीदारी के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा, "मैं चाहती हूं कि दूसरे भी आगे आएं जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वे वास्तव में कड़ी मेहनत करने वाले लोग हैं, मैं चाहती हूं कि वे भी आगे आएं। 

इसे भी पढ़ें: PRIME वीडियो पर रिलीज हुई Manoj Bajpayee की गली गुलियां, कई फिल्म फेस्टिवल में हो चुकी है प्रदर्शित

राजनीति में शामिल होने पर कंगना रनौत

राजनीति में शामिल होने की उनकी योजना के बारे में पूछे जाने पर कंगना रनौत ने आजतक से कहा कि हालात के मुताबिक अगर भाजपा सरकार मेरी भागीदारी को चाहेगी तो मैं सभी प्रकार की भागीदारी के लिए तैयार हूं।" उन्होंने आगे कहा, "जैसा कि मैंने कहा, यह बहुत अच्छा होगा यदि हिमाचल प्रदेश के लोग मुझे सेवा करने का मौका दें। तो, निश्चित रूप से यह सौभाग्य की बात होगी।"

इसे भी पढ़ें: आखिरी फिल्म में बड़ी स्क्रीन पर चमके Puneeth Rajkumar, 'गंधाडा गुड़ी' ने जीता दर्शकों का दिल

'पीएम मोदी महापुरुष हैं'

कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और उन्हें 'महापुरुष' बताया। यह दुख की बात है कि पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों प्रतिस्पर्धी हैं। लेकिन, मोदीजी जानते हैं कि उनका कोई विरोधी नहीं है। पहाड़ी राज्य में आगामी चुनावों के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी (आप) के झूठे वादों के झांसे में नहीं आएगा। हिमाचल में लोगों के पास अपनी सौर ऊर्जा है और लोग अपनी सब्जियां खुद उगाते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़