Kangana Ranaut ने मंडी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, फिर कर दी 'असंवेदनशील' टिप्पणी? कांग्रेस ने शुरू की राजनीति

Kangana Ranaut
ANI
रेनू तिवारी । Jul 7 2025 1:15PM

मंडी से भाजपा की लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने रविवार को बारिश से तबाह अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया और कहा कि जिस तरह से राहत कार्य किए जा रहे हैं, कांग्रेस 20 साल में भी राज्य की सत्ता में नहीं लौटेगी। उ

 मंडी से भाजपा की लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने रविवार को बारिश से तबाह अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया और कहा कि जिस तरह से राहत कार्य किए जा रहे हैं, कांग्रेस 20 साल में भी राज्य की सत्ता में नहीं लौटेगी। उन्होंने कहा कि एक सांसद के तौर पर वह केवल प्रधानमंत्री को ही स्थिति से अवगत करा सकती हैं। अभिनेत्री ने थुनाग पंचायत में कहा, "मैं लोगों की दुर्दशा देखकर बहुत दुखी हूं। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है, घर बह गए हैं, कई लोग अभी भी लापता हैं, लेकिन हम केवल उन परिवारों को सांत्वना दे सकते हैं जिन्होंने अपने परिजनों को खो दिया है और अब राहत प्रदान करने का समय आ गया है।" थुनाग पंचायत मंडी में मंगलवार को बादल फटने की घटना से प्रभावित कई स्थानों में से एक है।

इसे भी पढ़ें: आपदा पीड़ितों की मदद पर कंगना रनौत ने कही ऐसी बात, भाजपा सांसद पर हो गई हमलावर कांग्रेस

इसके अलावा अभिनेत्री-राजनेता कंगना रनौत को रविवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान की गई "असंवेदनशील" टिप्पणी के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अपने संसदीय क्षेत्र में आपदा राहत प्रयासों को संबोधित करते हुए, रनौत ने मज़ाक में कहा कि उनके पास आपदा राहत प्रदान करने के लिए कोई आधिकारिक मंत्रिमंडल नहीं है।

भाजपा सांसद ने हंसते हुए कहा, "चाहे आपदा राहत हो या आपदा ही - मेरे पास कोई आधिकारिक मंत्रिमंडल नहीं है। मेरे दो भाई हैं जो हमेशा मेरे साथ रहते हैं। यही मेरा मंत्रिमंडल है। तो, इसमें सिर्फ ये दो लोग हैं। मेरे पास आपदा राहत के लिए कोई फंड नहीं है और न ही मेरे पास कोई कैबिनेट पद है। सांसदों का काम संसद तक ही सीमित है। हम इस मामले में बहुत छोटे हैं।"

इसे भी पढ़ें: BRICS ने कर दिया बड़ा ऐलान, पाकिस्तान को तगड़ा तमाचा! मोदी का ये रूप देख पहलगाम पर चीन ने भी बदल दिए सुर

हालांकि उन्होंने लोगों को आपदा राहत कोष के लिए केंद्र से मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा, "हमारी केंद्र सरकार ने चाहे जितने भी सैन्य बचाव अभियान चलाए हों...आपने देखा होगा कि कितने लोगों को बचाया जा रहा है। आज भी हमें हर तरह से भोजन और आश्रय मिल रहा है। इसके साथ ही हमारे पार्टी नेताओं ने प्रभावित क्षेत्र में एक टीम बनाई है। हम भी उसी टीम का हिस्सा बनकर यहां पहुंचे हैं। सांसदों का मुख्य काम केंद्र से फंड प्राप्त करना और अपना संदेश पहुंचाना है। मैं यह काम पूरी क्षमता से करूंगी।"

रनौत पर निशाना साधते हुए, कांग्रेस ने एक्स पर उनके बयान की एक छोटी क्लिप पोस्ट की, जिसमें उनकी टिप्पणी को "असंवेदनशील" कहा गया।

पार्टी ने लिखा "हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से भारी तबाही मची है। लोग परेशान हैं, उनकी पूरी दुनिया उजड़ गई है। मंडी की सांसद कंगना कई दिनों के बाद वहां पहुंचीं और हंसते हुए बोलीं - 'मैं क्या कर सकती हूं, मेरे पास कैबिनेट में कोई पद नहीं है। कृपया थोड़ी संवेदनशीलता दिखाएं, कंगना जी

रनौत पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने उनकी एक छोटी क्लिप पोस्ट की। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी भाजपा सांसद की आलोचना की। उन्होंने कहा "कंगना जी की असंवेदनशीलता ने भाजपा के जयराम ठाकुर को भी स्तब्ध कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। वहां की सांसद कंगना जी इस त्रासदी के बाद पहली बार उस जगह का दौरा करने आईं। लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया है और उन्हें व्यंग्य, मजाक और हंसी उचित लगती है?"

थुनाग पंचायत मंडी उन विभिन्न स्थानों में से एक है, जो मंगलवार को बादल फटने की घटना से प्रभावित हुए थे। बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन के कारण भारी तबाही हुई है, जिसके चलते 14 लोगों की मौत हो गई है और 31 लापता लोगों की तलाश जारी है। आपदा में 150 से अधिक मकान, 106 पशुशालाएं, 31 वाहन, 14 पुल और कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कुल 164 मवेशी मारे गए हैं।

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार, रविवार सुबह तक मंडी जिले में लगभग 200 सड़कों पर यातायात बंद कर दिया गया है जबकि 236 ट्रांसफार्मर और 278 आपूर्ति योजनाएं बाधित हुई हैं। रनौत ने संवाददाताओं से कहा, राहत और पुनर्वास का काम राज्य सरकार को करना है और एक सांसद के तौर पर मैं केवल प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को स्थिति से अवगत कराकर सहायता का अनुरोध कर सकती हूं।

उन्होंने कहा, हम राज्य और केंद्र सरकार के बीच कड़ी हैं, केंद्र से राज्य के लिए परियोजनाएं शुरू कराने और अपने निर्वाचन क्षेत्रों के मुद्दों व शिकायतों को केंद्र के समक्ष उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा, राज्य सरकार जिस तरह से काम कर रही है, मैं कह सकती हूं कि कांग्रेस अगले 20 साल तक राज्य में सत्ता में नहीं आएगी। कांग्रेस ने लोकसभा क्षेत्र से अनुपस्थित रहने को लेकर कंगना पर कटाक्ष किया था, जिसके बाद उन्होंने पलटवार किया है।

इससे पहले कंगना की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर उनकी पार्टी के सहयोगी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा था, हमें स्थानीय लोगों की चिंता है, हम उनके लिए जीते हैं और मरते हैं। जिन्हें चिंता नहीं है, उनके बारे में हम टिप्पणी नहीं कर सकते। रनौत ने कांग्रेस के आरोपों को यह कहकर टाल दिया कि किसी सांसद को आपदा की स्थिति में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से धन आवंटित करने की अनुमति नहीं होती है और सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचे की बहाली राज्य सरकार का काम है।

इससे पहले उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा था, हिमाचल में लगभग हर साल बाढ़ की तबाही देखना दिल दहला देने वाला है। मैंने सिराज और मंडी के अन्य क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना चाहा, लेकिन माननीय नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने प्रभावित क्षेत्रों में संपर्क बहाल होने तक प्रतीक्षा करने की सलाह दी। सिराज हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर का विधानसभा क्षेत्र है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़