Filmfare OTT Awards 2023 । वेब सीरीज ‘स्कूप’ के लिए मिला Karishma Tanna को अवॉर्ड, Sonakshi Sinha के साथ किया साझा

Karishma Tanna
Instagram

फिल्मकार हंसल मेहता निर्देशित वेब शृंखला ‘स्कूप’ को यहां आयोजित फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार समारोह 2023 में सर्वश्रेष्ठ सीरीज के सम्मान से नवाजा गया है। शो में प्रमुख भूमिका निभाने वालीं करिश्मा तन्ना को अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (दहाड़) के साथ सर्वश्रेष्ठ महिला अदाकार (क्रिटिक्स) पुरस्कार प्रदान किया गया।

मुंबई। फिल्मकार हंसल मेहता निर्देशित वेब शृंखला ‘स्कूप’ को यहां आयोजित फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार समारोह 2023 में सर्वश्रेष्ठ सीरीज के सम्मान से नवाजा गया है। शो में प्रमुख भूमिका निभाने वालीं करिश्मा तन्ना को अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (दहाड़) के साथ सर्वश्रेष्ठ महिला अदाकार (क्रिटिक्स) पुरस्कार प्रदान किया गया।

इसे भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 First Look । खून से लथपथ, आँखों में आग.... पहले से भी ज्यादा खतरनाक अवतार में लौट रहे हैं Rishab Shetty

विक्रमादित्य मोटवानी को उनकी सीरीज ‘जुबली’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का और रणदीप झा को ‘कोहरा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (क्रिटिक्स) का पुरस्कार दिया गया है। ‘कोहरा’ में भूमिका निभाने के लिए अभिनेता सुविंदर विक्की को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का, वहीं बरुण सोबती को इस सीरीज में काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का खिताब प्रदान किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Updates । वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं थे Orry, निर्माताओं के ट्विस्ट से घर के सदस्यों को लगा तगड़ा झटका

विजय वर्मा को ‘दहाड़’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तो तिलोत्तमा शोम को ‘दिल्ली क्राइम’ सीजन दो में निभाए किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के सम्मान से नवाजा गया है। ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को सर्वश्रेष्ठ वेब ऑरिजिनल, इसके मुख्य कलाकार मनोज बाजपेई को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का और अपूर्व सिंह कारकी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़