कौशिक गांगुली की फिल्म नगरकीर्तन को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म चुना गया

kaushik-ganguly-s-film-nagarkirtan-was-voted-best-feature-film
[email protected] । Jan 13 2020 11:22AM

कौशिक गांगुली की फिल्म ‘नगरकीर्तन’ को रविवार को यहां पश्चिम बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पुरस्कार समारोह में ‘सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म’ के लिए चुना गया।यह फिल्म ट्रांसजेंडर मुद्दों और यौन विषयों पर केंद्रित है।बंगाली सुपरस्टार प्रसेनजीत चटर्जी को ‘गुमनामी’ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभाने को लेकर ‘सबसे लोकप्रिय अभिनेता’ का पुरस्कार दिया गया।

कोलकाता। कौशिक गांगुली की फिल्म ‘नगरकीर्तन’ को रविवार को यहां पश्चिम बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पुरस्कार समारोह में ‘सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म’ के लिए चुना गया। अपनी कई फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और आईएफएफआई गोवा पुरस्कार हासिल कर चुके गांगुली को ‘नगरकीर्तन’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ निर्देशक’ के खिताब के लिए भी चुना गया। यह फिल्म ट्रांसजेंडर मुद्दों और यौन विषयों पर केंद्रित है।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण के संगीत का उत्तर में जलवा बिखेरना चाहते हैं संगीतकार उदय कुमार

बंगाली सुपरस्टार प्रसेनजीत चटर्जी को ‘गुमनामी’ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभाने को लेकर ‘सबसे लोकप्रिय अभिनेता’ का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने यह पुरस्कार ‘सांझबाती’ फिल्म में ग्रामीण क्षेत्रों के एक युवक का किरदार निभाने वाले देव के साथ साझा किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़