Khuda Haafiz Chapter II : विद्युत जामवाल नयी कहानी के साथ 2021 में फिर लौटेंगे

Vidyut Jammwal
रेनू तिवारी । Sep 5 2020 5:55PM

खुदा हाफिज की सफलता को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने खुदा हाफिज के दूसरे चैप्टर को बनाने का फैसला किया है। खुदा हाफिज के दूसरे चैप्टर में भी शिवालिका ओबेरॉय और विद्युत जामवाल ही होगें।

मार्शल आर्ट और स्टंट की दुनिया के बादशाह विद्युत जामवाल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म खुदा हाफिज में एक नये अवतार में नजर आये थे। फिल्म में विद्युत जामवाल को केवल एक्टिंग करते देखा गया। फिल्म की काफी तारीफ हुई। विद्युत जामवाल की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में विद्युत जामवाल की पत्नी का किरदार शिवालिका ओबेरॉय ने निभाया था। खुदा हाफिज की सफलता को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने खुदा हाफिज के दूसरे चैप्टर को बनाने का फैसला किया है। खुदा हाफिज के दूसरे चैप्टर में भी शिवालिका ओबेरॉय और विद्युत जामवाल ही होगें।

इसे भी पढ़ें: सुभाष घई की 'हीरो' के लिए जैकी श्रॉफ नहीं बल्कि संजय दत्त थे पहली पसंद, इस वजह से किया था फिल्म से बाहर

विद्युत जामवाल और शिवालेका ओबेरॉय ने निर्देशक फारुख कबीर और निर्माता कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक के साथ मिलकर खुदा हाफिज की अगली सीरीज के लिए काम किया करने के लिए हामी भी भर दी है। फिल्म को 2021 में रिलीज करने की प्लानिंग की गयी है।

 

तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा, "यह आधिकारिक है ... टीम #KhudaHaafiz - निर्माता कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक, निर्देशक फारुक कबीर और प्रमुख अभिनेता #VidyutJammwal और #ShivaleekaOberoi - #KhudaHaafizChapterII से हाथ मिलाते हैं ... 2021 की पहली तिमाही में फिल्म के रिलीज होने की संभावना है।

 खुदा हाफिज ने 14 अगस्त को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज़ किया था। वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित यह फिल्म एक आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी लापता पत्नी को खोजने के लिए वह सब कुछ करता है। जब वह किसी विदेशी देश में लापता हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: कभी रामलीला में औरत का किरदार निभाते थे पंकज त्रिपाठी, आज हैं एक्टिंग के बादशाह

इससे पहले, इंडिया टुडे के साथ एक साक्षात्कार में फिल्म के बारे में बात करते हुए, विद्युत ने कहा था, "यह फिल्म के निर्देशक फारुख कबीर द्वारा लिखी गई एक सच्ची कहानी है। उन्होंने इस वास्तविक जीवन वाले जोड़े के बारे में एक लेख लिखा था, जिनकी मंदी के दौरान शादी हुई थी। 2008 की मंदी और वे कैसे अपनी नौकरी खो बैठे और काम की तलाश करने के चक्चर में विदेश चले गए। विदेशी धरती पर जिस दिन पत्नी उतरी, वह गायब हो गई और उसके बाद किसी को नहीं पता था कि वह कहां है। इसलिए, खुदा हाफिज अपनी पत्नी को वापस पाने के लिए एक आदमी की यात्रा है। दिलचस्प बात यह है कि कहानी का आदमी सिर्फ एक नियमित इंजीनियर है। ”

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़