'इस कहानी में कोई Villain नहीं', Jay Bhanushali और Mahi Vij ने अलग होने की घोषणा की

Jay Bhanushali
Instagram Jay Bhanushali
रेनू तिवारी । Jan 5 2026 3:46PM

अभिनेता जय भानुशाली और माही विज ने एक संयुक्त बयान में अपने तलाक की घोषणा की है, जिससे महीनों से चल रही अफवाहों पर विराम लग गया है। कपल ने स्पष्ट किया है कि वे शांतिपूर्वक अलग हो रहे हैं और अपने तीन बच्चों तारा, खुशी और राजवीर का पालन-पोषण मिलकर करते रहेंगे।

एक्टर्स जय भानुशाली और माही विज पिछले साल नवंबर से ही अपनी शादी में दिक्कत की अफवाहों के चलते खबरों में थे। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि माही एलिमनी के तौर पर 5 करोड़ रुपये मांग रही थीं, इन आरोपों को उन्होंने बाद में एक यूट्यूब व्लॉग में खारिज कर दिया था। हालांकि, रविवार को इस कपल ने सोशल मीडिया पर एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर अपने अलग होने की घोषणा की।

माही विज और जय भानुशाली ने तलाक की घोषणा की 

अभिनेता माही विज और जय भानुशाली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने तलाक की घोषणा की है और कहा है कि वे मिलकर अपने बच्चों का पालन-पोषण जारी रखेंगे। रविवार को दोनों कलाकारों ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक संयुक्त संदेश साझा किया। इसमें कहा गया कि इस कहानी में कोई खलनायक नहीं है और इस फैसले से कोई नकारात्मकता नहीं जुड़ी है। संदेश में लिखा था, आज हम जीवन की इस यात्रा में अलग होने का फैसला करते हैं, लेकिन हम हमेशा एक-दूसरे का साथ देते रहेंगे। शांति, विकास, दया और मानवता हमेशा से हमारे मार्गदर्शक मूल्य रहे हैं।

43 वर्षीय विज और 41 वर्षीय भानुशाली ने 2011 में शादी की थी। वे तीन बच्चों के माता-पिता हैं। उन्होंने खुशी और राजवीर को 2017 में गोद लिया था और तारा को माही ने 2019 में जन्म दिया था। पोस्ट में लिखा, अपने बच्चों तारा, खुशी और राजवीर की खातिर, हम उनके लिए सबसे अच्छे माता-पिता, सबसे अच्छे दोस्त बनने और उनके भले के लिए जो भी करना पड़े, वो करने का संकल्प लेते हैं। भले ही हम अलग-अलग रास्तों पर चल रहे हों, लेकिन इस कहानी में कोई खलनायक नहीं है और इस फैसले से कोई नकारात्मकता नहीं जुड़ी है। विज फिलहाल कलर्स टीवी के शो सेहर होने को है में अभिनय कर रही हैं।

भानुशाली टेलीविजन सीरियल कयामत और बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म हेट स्टोरी 2 के लिए जाने जाते हैं, जो 2014 में रिलीज हुई थी और जिसमें सुरवीन चावला भी थीं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़