वायरल वीडियो पर Mrunal Thakur का पछतावा, बिना नाम लिए Bipasha Basu से मांगी माफी

मृणाल ठाकुर ने बिपाशा बसु पर बॉडी शेमिंग टिप्पणी वाले पुराने वीडियो के लिए माफी मांगी है। 'कुमकुम भाग्य' के दिनों के अपने 19 साल की उम्र के बयान पर पछतावा जताते हुए, मृणाल ने स्वीकार किया कि उस समय उन्हें अपने शब्दों की गंभीरता का एहसास नहीं था।
हाल ही में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने एक पुराने वीडियो के सामने आने के बाद माफी मांगी है, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री बिपाशा बसु की बॉडी शेमिंग की थी। यह वीडियो उस समय का है जब मृणाल टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में काम करती थीं।
मृणाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिना किसी का नाम लिए लिखा कि 19 साल की उम्र में उन्होंने कई 'मूर्खतापूर्ण' बातें कही थीं। उन्होंने स्वीकार किया कि उस समय उन्हें अपने शब्दों की गंभीरता का अंदाजा नहीं था और मजाक में कही गई बातें भी किसी को ठेस पहुंचा सकती हैं। उन्होंने अपनी टिप्पणी के लिए गहरा खेद व्यक्त किया।
मृणाल ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका इरादा कभी किसी को बॉडी शेम करने का नहीं था, बल्कि यह एक इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में कही गई बात थी जो ज्यादा हो गई। उन्होंने कहा कि समय के साथ, उन्हें यह समझ आया है कि सुंदरता हर रूप में होती है।
इसे भी पढ़ें: Shilpa Shetty और Raj Kundra पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज, धनराशि के निजी इस्तेमाल का लगाया आरोप
क्या था पुराना वीडियो?
जिस वीडियो को लेकर यह विवाद शुरू हुआ, उसमें मृणाल ठाकुर अपने सह-कलाकार अर्जित तनेजा के साथ एक इंटरव्यू दे रही थीं। जब अर्जित ने उन्हें मजाक में पुश-अप्स करने की चुनौती दी, तो उन्होंने बिपाशा बसु का जिक्र करते हुए कहा, 'क्या आप एक मर्दाना और मांसल लडकी से शादी करना चाहते हैं? बिपाशा से शादी कर लो।' उन्होंने यह भी कहा, 'सुनो, मैं बिपाशा से कहीं बेहतर हूं, ठीक है?'
यह वीडियो सामने आने के कुछ दिनों बाद बिपाशा बसु ने भी एक रहस्यमयी नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मजबूत महिलाएं एक-दूसरे को ऊपर उठाती हैं। खूबसूरत महिलाओं, अपनी मांसपेशियां बढाओ... इस पुरानी सोच को तोडो कि महिलाओं को मजबूत दिखना या शारीरिक रूप से मजबूत होना जरूरी नहीं है!' बिपाशा का यह नोट मृणाल की टिप्पणी का जवाब माना जा रहा था।
अन्य न्यूज़













